UBSE Result 2025: नैनीताल के स्कूल में 10वीं का पास प्रतिशत शून्य, सभी विषयों में फेल हुआ छात्र; जांच के आदेश

Press Trust of India | May 5, 2025 | 01:20 PM IST | 1 min read

इस स्कूल में कला, गणित, विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान पढ़ाने वाले सात शिक्षक थे। हालांकि, हाल ही में कला शिक्षक का दूसरे स्कूल में तबादला कर दिया गया था।

पिछले वर्ष विद्यालय में कक्षा छह से 10 तक कुल सात विद्यार्थी नामांकित थे। (आधिकारिक वेबसाइट)
पिछले वर्ष विद्यालय में कक्षा छह से 10 तक कुल सात विद्यार्थी नामांकित थे। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक के एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10वीं की राज्य बोर्ड परीक्षा में शून्य उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया गया है, जिसके बाद अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।

भद्रकोट के सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10 का सिर्फ एक छात्र था जो बोर्ड परीक्षा में शामिल हुआ और सभी विषयों में फेल हो गया।

इस स्कूल को राज्य का एकमात्र सरकारी स्कूल होने का गौरव प्राप्त हुआ है, जहां कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शून्य उत्तीर्ण प्रतिशत है, जिसके परिणाम 19 अप्रैल को घोषित किए गए थे।

इस मामले पर नैनीताल के मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद जायसवाल ने कहा कि वे मामले की जांच करेंगे और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

इस स्कूल में कला, गणित, विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान पढ़ाने वाले सात शिक्षक थे। हालांकि, हाल ही में कला शिक्षक का दूसरे स्कूल में तबादला कर दिया गया था।

Also read GSEB Result 2025: गुजरात एचएससी रिजल्ट gseb.org पर जारी, जानें स्ट्रीम-वाइज पास प्रतिशत, डाउनलोड प्रक्रिया

पिछले वर्ष विद्यालय में कक्षा छह से 10 तक कुल सात विद्यार्थी नामांकित थे। इनमें से कक्षा छह और सात में दो-दो विद्यार्थी तथा कक्षा आठ, नौ और 10 में एक-एक विद्यार्थी था।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications