Rajasthan के सभी स्कूलों में सूर्य नमस्कार अनिवार्य, सरकार का फैसला, 15 फरवरी से होगा लागू

राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपने विधानसभा क्षेत्र से सरकारी स्कूल में सूर्य नमस्कार कराने की घोषणा की।

सभी स्कूलों में सूर्य नमस्कार अनिवार्य (इमेज-पीटीआई)
सभी स्कूलों में सूर्य नमस्कार अनिवार्य (इमेज-पीटीआई)

Santosh Kumar | January 28, 2024 | 04:03 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान की नवनिर्वाचित भजनलाल शर्मा सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में सूर्य नमस्कार अनिवार्य करने की घोषणा की है. 15 फरवरी सूर्य सप्तमी से प्रदेश के सभी स्कूलों में प्रार्थना सभा के साथ सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा।

आपको बता दें कि इससे पहले राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपने विधानसभा क्षेत्र से सरकारी स्कूल में सूर्य नमस्कार कराने की घोषणा की थी। जिसके बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने राज्य के सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को सुबह की प्रार्थना में 'सूर्य नमस्कार' कराने का निर्देश दिया है।

निदेशक आशीष मोदी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि 'सूर्य नमस्कार' स्वास्थ्य लाभ के लिए महत्वपूर्ण है। प्रारंभ में यह आयोजन 'सूर्य सप्तमी' पर एक दिन के लिए आयोजित किया जाएगा लेकिन यदि सरकार का निर्देश हुआ तो इसे हमेशा के लिए नियमित कर दिया जाएगा।

Also readRBSE Age Limit 8th Students: राजस्थान बोर्ड ने 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए तय की 16 वर्ष की आयु सीमा

निदेशक ने कहा कि यह अपने आप में एक विश्व रिकार्ड होगा जब 'सूर्य नमस्कार' की प्रक्रिया एक ही समय में सभी स्कूलों में विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों, ग्रामीणों द्वारा एक साथ की जाएगी।

मोदी ने बताया कि यह निर्णय राज्य के शिक्षा मंत्री द्वारा 23 जनवरी को लिया गया। जिसके बाद मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को योग्य प्रशिक्षकों द्वारा शिक्षकों और छात्रों को 'सूर्य नमस्कार' का प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा अधिकारियों को 15 फरवरी को दोपहर 2 बजे तक प्रतिभागियों की संख्या के बारे में अपडेट करने के लिए भी कहा गया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications