Supreme Court Recruitment 2024: सुप्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट असिस्टेंट पदों पर भर्ती, पात्रता मानदंड जानें
सुप्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 8 मार्च 2025 तक 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।
Saurabh Pandey | February 5, 2025 | 05:30 PM IST
नई दिल्ली : भारत के सर्वोच्च न्यायालय में जूनियर कोर्ट असिस्टेंट पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 8 मार्च, 2025 तक है।
सुप्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 8 मार्च 2025 तक 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।
Supreme Court of India Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता
सुप्रीम कोर्ट भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार की कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइपिंग गति न्यूनतम 35 शब्द प्रति मिनट भी होनी चाहिए और कंप्यूटर चलाने का ज्ञान होना चाहिए।
Junior Court Assistant Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। एससी/एसटी सहित सभी आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से जमा करना होगा। शुल्क किसी अन्य रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। कोई भी डाक आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। शुल्क का भुगतान यूको बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए भुगतान गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा।
Junior Court Assistant Recruitment 2025: एडमिट कार्ड डिटेल
सुप्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को कोई भी प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा। टेस्ट और इंटरव्यू के सभी चरणों के लिए प्रवेश पत्र सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
Supreme Court of India Recruitment 2025: परीक्षा विवरण
वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा, कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड टेस्ट, वर्णनात्मक टेस्ट और साक्षात्कार की तारीखें सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.sci.gov.in पर अधिसूचित की जाएंगी। अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ई-मेल पर एसएमएस और ई-मेल के माध्यम से भी सूचना भेजी जाएगी। इसलिए, उम्मीदवारों के पास एक व्यक्तिगत ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए और इसे पूरी भर्ती प्रक्रिया के दौरान सक्रिय रखना होगा।
Also read SSC CHSL Recruitment 2024: एसएससी सीएचएसएल फाइनल रिक्तियों की सूची ssc.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक
Supreme Court of India Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
सुप्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट असिस्टेंट पदों पर चयन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा शामिल है। लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ, वर्णनात्मक और टाइपिंग परीक्षा शामिल होगी। वस्तुनिष्ठ प्रकार का पेपर 2 घंटे, टाइपिंग टेस्ट 10 मिनट और वर्णनात्मक प्रकार का पेपर 2 घंटे तक चलेगा।
जो अभ्यर्थी वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा और वस्तुनिष्ठ प्रकार के कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट में उत्तीर्ण होंगे, उन्हें केवल कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड टेस्ट और वर्णनात्मक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। जो लोग उम्मीदवार परीक्षाओं में उत्तीर्ण होंगे, उन्हें साक्षात्कार बोर्ड के सामने इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा और न्यूनतम योग्यता अंक हासिल करके साक्षात्कार उत्तीर्ण करना होगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र
- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक