SSC MTS Final Result 2024: एसएससी एमटीएस, हवलदार फाइनल रिजल्ट ssc.gov.in पर जारी, क्वालीफाइंग कटऑफ जानें

एसएससी ने 5 से 12 फरवरी तक शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) या शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) का आयोजन किया था, जिसके लिए कुल 21,746 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।

एसएससी एमटीएस मेरिट लिस्ट 2025 में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर शामिल हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)
एसएससी एमटीएस मेरिट लिस्ट 2025 में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर शामिल हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | March 13, 2025 | 10:15 AM IST

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी एंड सीबीएन) परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। एसएससी एमटीएस, हवलदार परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर एसएससी एमटीएस फाइनल रिजल्ट 2024 देख सकते हैं।

आयोग ने चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम, श्रेणी, रैंक और आवंटित राज्य और आयु-ग्रुप जारी किया है। आयोग ने प्रत्येक श्रेणी के तहत चयनित उम्मीदवारों की संख्या भी जारी की है। आयोग ने फाइनल चयनित उम्मीदवार की जन्म तिथि के साथ राज्यवार एसएससी एमटीएस हवलदार कटऑफ 2024 भी जारी किया है।

SSC MTS Final Result 2024: न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स

जो उम्मीदवार सीबीई के सत्र-I में उत्तीर्ण नहीं हुए, वे सत्र-II के मूल्यांकन के लिए पात्र नहीं थे। कंप्यूटर आधारित परीक्षा के सत्र-I और सत्र-II में न्यूनतम योग्यता अंक इस प्रकार हैं -

अनारक्षित - 30 प्रतिशत

ओबीसी/ईडब्ल्यूएस - 25 प्रतिशत

अन्य सभी श्रेणियां - 20 प्रतिशत

SSC MTS Final Result 2024: एमटीएस के लिए चयनित उम्मीदवारों की संख्या

आयु ग्रुप

अनारक्षित

ईडब्ल्यूएस

ओबीसी

एससी

एसटी

कुल

एमटीएस (18-25 वर्ष)

2913

784

1815

856

515

6883

एमटीएस (18-27 वर्ष)

520

146

329

111

90

1196

कुल टोटल

3433

930

2144

967

605

8079

SSC MTS Final Result 2024: हवलदार के लिए चयनित उम्मीदवारों की संख्या

अनारक्षित

ईडब्ल्यूएस

ओबीसी

एससी

एसटी

कुल

1546

290

792

516

284

3428

SSC MTS Final Result 2024: पीईटी/पीएसटी विवरण

आयोग ने 21 जनवरी, 2025 को पीईटी/पीएसटी के लिए एसएससी मल्टी-टास्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) हवलदार रिजल्ट 2024 जारी किया था। एसएससी एमटीएस हवलदार पीईटी/पीएसटी 12 फरवरी, 2025 तक आयोजित किया गया। दस्तावेज सत्यापन आवंटित विभागों द्वारा आयोजित किया जाएगा।

एसएससी ने 5 से 12 फरवरी तक शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) या शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) का आयोजन किया था, जिसके लिए कुल 21,746 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। 21 जनवरी को कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए घोषित एसएससी एमटीएस परिणाम 2024 के आधार पर पीईटी और पीएसटी के लिए 27,011 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था।

Also read SSC CGL Final Result 2024: एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट ssc.gov.in पर जारी, कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक जानें

SSC MTS Final Result 2024: रिक्तियों की संख्या

एमटीएस (18-25 वर्ष)

  • अनारक्षित - 2913 पद
  • ईडब्ल्यूएस - 784 पद
  • ओबीसी - 1815 पद
  • एससी - 856 पद
  • एसटी - 515 पद
  • कुल - 6883 पद

एमटीएस (18-27 वर्ष)

  • अनारक्षित - 520 पद
  • ईडब्ल्यूएस - 146 पद
  • ओबीसी - 329 पद
  • एससी - 111 पद
  • एसटी - 90 पद
  • कुल - 1196 पद

हवलदार (सीबीआईसी एंड सीबीएन)

  • अनारक्षित - 1551 पद
  • ईडब्ल्यूएस - 290 पद
  • ओबीसी - 792 पद
  • एससी - 516 पद
  • एसटी - 290 पद
  • कुल - 3439 पद

संदिग्ध कदाचार में लिप्त उम्मीदवारों का रिजल्ट रोका गया

एसएससी एमटीएस मेरिट लिस्ट 2025 में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर शामिल हैं। आयोग ने संदिग्ध कदाचार में लिप्त 179 उम्मीदवारों के परिणाम आगे की जांच के लिए रोक दिए हैं। इन 179 उम्मीदवारों के रोल नंबर की सूची भी जारी कर दी गई है। इसके अलावा, 504 उम्मीदवारों को रद्द, वंचित या अस्वीकार कर दिया गया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications