SSC JSA-LDCE Results 2024: एसएससी जेएसए, एलडीसीई रिजल्ट ssc.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपने अंक फाइनल आंसर की और रिस्पॉन्स शीट 29 जून से 13 जुलाई तक डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद यह सुविधा वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होगी। उम्मीदवार अपने दस्तावेजों का प्रिंट आउट भी निकलवा कर रख लें।

एसएससी ने जेएसए, एलडीसीई रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)एसएससी ने जेएसए, एलडीसीई रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | June 29, 2024 | 05:04 PM IST

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए), लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) ग्रेड पेपर 2 परीक्षा 2023 और 2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

आधिकारिक सूचना के अनुसार, कुल 1,037 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनमें 2023 की परीक्षा से 509 उम्मीदवार और 2024 की परीक्षा से 528 उम्मीदवार शामिल हैं। आयोग उन उम्मीदवारों के लिए पेपर 1 का मूल्यांकन करेगा, जिन्हें पेपर 2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

एसएससी ने जूनियर सचिवालय सहायक, एलडीसी ग्रेड फाइनल आंसर की और प्रश्न पत्र भी जारी कर दिया है, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। फाइनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।

रिजल्ट 13 जुलाई तक डाउनलोड कर सकेंगे

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एसएससी जूनियर सचिवालय सहायक, एलडीसी ग्रेड परीक्षा के लिए अपने अंक भी देख सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपने अंक फाइनल आंसर की और रिस्पॉन्स शीट 29 जून से 13 जुलाई तक डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद यह सुविधा वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होगी। उम्मीदवार अपने दस्तावेजों का प्रिंट आउट भी निकलवा कर रख लें।

Also read SSC MTS Recruitment 2024: एसएससी एमटीएस-हवलदार भर्ती के लिए ssc.gov.in पर आवेदन शुरू, 10वीं पास के लिए मौका

एसएससी की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि उत्तर कुंजी के संबंध में उम्मीदवारों से प्राप्त अभ्यावेदन की सावधानीपूर्वक जांच की गई है और अंतिम उत्तर कुंजी तैयार करने से पहले जहां भी आवश्यक हो, उत्तर कुंजी को संशोधित किया गया है। अंतिम उत्तर कुंजी का उपयोग मूल्यांकन के लिए किया गया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications