SSC JE 2024 Paper 1 Result Out: एसएससी जेई पेपर 1 रिजल्ट ssc.gov.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

एसएससी जेई भर्ती में दो लिखित परीक्षा पेपर 1 और पेपर 2 शामिल है। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच के लिए पात्र उम्मीदवारों को आयोग की तरफ से बुलाया जाएगा।

एसएससी जेई भर्ती में दो लिखित परीक्षा पेपर 1 और पेपर 2 शामिल है। (आधिकारिक वेबसाइट)एसएससी जेई भर्ती में दो लिखित परीक्षा पेपर 1 और पेपर 2 शामिल है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | August 20, 2024 | 08:41 PM IST

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जूनियर इंजीनियर (जेई) पेपर 1 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 20 अगस्त को घोषित कर दिया है। एसएससी जेई पेपर 1 में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी जेई 2024 पेपर 1 रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करना होगा।

एसएससी जेई पेपर 1 रिजल्ट के मुताबिक कुल 16,223 उम्मीदवारों ने एसएससी जेई 2024 पेपर 2 परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त की है। इसमें से 11,765 उम्मीदवार सिविल इंजीनियरिंग पदों के लिए और 4,458 उम्मीदवार इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग पदों के लिए योग्य घोषित किए गए हैं। वहीं 7 उम्मीदवारों के रिजल्ट कोर्ट के आदेश के कारण रोक दिए गए हैं।

Background wave

SSC JE Result 2024: फाइनल आंसर की डेट

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, एसएससी जेई परीक्षा के पेपर 2 का शेड्यूल जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। आयोग 22 अगस्त, 2024 को अपनी वेबसाइट पर पेपर 1 के लिए प्रश्न पत्र और प्रतिक्रिया पत्रक के साथ अंतिम उत्तर कुंजी जारी करेगा।

SSC JE Result 2024: परीक्षा तिथि

आयोग ने एसएससी जेई 2024 परीक्षा 5, 6 और 7 जून 2024 को कई पालियों में आयोजित की थी। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल जूनियर इंजीनियर पदों के लिए कुल 1,765 रिक्तियों को भरना है।

एसएससी जेई भर्ती में दो लिखित परीक्षा पेपर 1 और पेपर 2 शामिल है। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच के लिए पात्र उम्मीदवारों को आयोग की तरफ से बुलाया जाएगा।

Also read UP Police Admit Card 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 23 अगस्त की परीक्षा के लिए uppbpb.gov.in पर जारी

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि आयोग 22 अगस्त, 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर योग्य और गैर-योग्य दोनों उम्मीदवारों के अंक भी अपलोड करेगा। उम्मीदवार 5 सितंबर, 2024 तक अपने अंक देख सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने संबंधित स्कोरकार्ड और प्रश्न पत्र सह प्रतिक्रिया पत्रक का प्रिंटआउट ले लें, क्योंकि यह दी गई समय सीमा के बाद उपलब्ध नहीं होगा।

SSC JE Result 2024: डाउनलोड की प्रक्रिया

  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “रिजल्ट” बटन पर क्लिक करें।
  • अब यहां एसएससी द्वारा जारी सभी परिणामों की सूची दी गई है।
  • एसएससी जेई परिणाम, मेरिट सूची (ग्रेड-सी, और डी), और कटऑफ पीडीएफ डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications