Abhay Pratap Singh | March 16, 2025 | 10:34 AM IST | 2 mins read
एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 भर्ती परीक्षा 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी को आयोजित की गई थी।
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से जल्द ही एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2025 का परिणाम जारी किया जाएगा। आयोग की घोषणा के बाद जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकेंगे।
एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। आयोग द्वारा जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2025 के साथ ही कट-ऑफ अंक और मेरिट सूची भी जारी की जाएगी। एसएससी जीडी कांस्टेबल मेरिट लिस्ट 2025 में शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट आगे की प्रक्रिया में शामिल होंगे।
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी को किया गया था। एसएससी जीडी कांस्टेबल प्रोविजनल आंसर की और रिस्पॉन्स शीट 4 मार्च को उपलब्ध करा दी गई थी और उम्मीदवारों को 9 मार्च तक आपत्तियां दर्ज कराने का समय दिया गया था।
एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 के लिए चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और चिकित्सा परीक्षा को शामिल किया गया है। जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया के सभी चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चयन सूची में रखा जाएगा।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कर्मचारी चयन आयोग एसएसएफ (सचिवालय सुरक्षा बल), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करेगा। नियमित अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक एसएससी वेबसाइट की जांच करनी चाहिए।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकेंगे: