एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा 2024 का आयोजन इससे पहले 20 फरवरी से 7 मार्च तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।
Abhay Pratap Singh | March 20, 2024 | 10:17 PM IST
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए दोबारा परीक्षा तिथि की घोषणा की है। जारी शेड्यूल के अनुसार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), एसएसएफ कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफलमैन (जीडी) भर्ती के लिए 30 मार्च को पुन: परीक्षा आयोजित की जाएगी।
एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा 2024 का आयोजन इससे पहले 20 फरवरी से 7 मार्च तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। आयोग द्वारा 16,185 उम्मीदवारों के लिए एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का दोबारा आयोजन किया जाएगा।
आयोग ने जारी सूचना में बताया कि, “जिन उम्मीदवारों ने कानपुर, वाराणसी, लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, पटना, देहरादून, डिब्रूगढ़, रूड़की, ईटानगर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, हजारीबाग, मेरठ, अहमदाबाद, नई दिल्ली और गया स्थित परीक्षा केंद्रों में उपस्थित हुए थे, उनके लिए एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 दोबारा आयोजित की जाएगी।”
एसएससी ने जारी अधिसूचना में बताया कि एसएससी जीडी री-एग्जाम 2024 के लिए एडमिट कार्ड और परीक्षा कार्यक्रम के बारे में उम्मीदवारों के लिए अधिक जानकारी जल्द आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दी जाएगी। वहीं, आयोग द्वारा नई अधिसूचना में परीक्षा शहरों की सूची जारी कर दी गई है।
एसएससी जीडी कांस्टेबल री-एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन सीबीटी (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) मोड में किया जाएगा। यह परीक्षा कुल 81 पालियों में आयोजित होगी।
कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), मेडिकल एग्जाम और दस्तावेज सत्यापन राउंड में उपस्थित होना होगा। एसएससी जीडी 2024 भर्ती के माध्यम से विभिन्न विभागों में कुल 26,146 रिक्तियां भरी जाएंगी।
बताया गया कि एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 समाप्त होने के बाद अप्रैल माह के पहले सप्ताह में उत्तर कुंजी जारी की जा सकती है। आंसर की के खिलाफ उम्मीदवारों को आपत्तियां उठाने का मौका भी दिया जाएगा। इसके बाद आयोग द्वारा एसएससी कांस्टेबल जीडी फाइनल आंसर की जारी की जाएगी।