Abhay Pratap Singh | January 13, 2025 | 07:43 AM IST | 2 mins read
एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षा और चिकित्सा परीक्षा/दस्तावेज सत्यापन को शामिल किया गया है।
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से जल्द ही एसएससी जीडी 2025 एडमिट कार्ड और एसएससी जीडी 2025 एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी की जाएगी। आयोग की घोषणा के बाद कैंडिडेट एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जाकर परीक्षा के लिए एसएससी जीडी एडमिट कार्ड की जांच कर सकेंगे।
जीडी हाल टिकट जारी करने से पहले आयोग शहर सूचना पर्ची जारी करेगा। जीडी सिटी स्लिप में अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र वाले शहर की जांच कर सकेंगे। वहीं, एसएससी जीडी एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का नाम व पता, परीक्षा तिथि, पेपर का समय, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा दिवस संबंधी दिशानिर्देश आदि की जानकारी मिलेगी।
परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, एसएससी जीडी परीक्षा 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21, 22 और 25 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों के लिए हाल टिकट एक अनिवार्य दस्तावेज है। एसएससी जीडी एडमिट कार्ड के बिना कैंडिडेट को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
एसएससी जीडी परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी सहित 13 क्षेत्रीय भाषाओं असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में कराई जाएगी।
एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा के माध्यम से बीएसएफ के 15654 पद; सीआईएसएफ के 7145 पद; सीआरपीएफ के 11541 पद; एसएसबी के 819 पद; आईटीबीपी के 3017 पद; एआर के 1248 पद; एसएसएफ के 35 पद और एनसीबी के 22 पद भरे जाएंगे।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से जीडी एडमिट कार्ड, सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे: