SSC GD Exam 2025: एसएससी जीडी रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि नजदीक; 39,481 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथि जानें

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 के तहत चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 18,000 से 69,100 रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

एसएससी जीडी 2025 के लिए पंजीकरण की आखिरी तिथि 14 अक्टूबर है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)एसएससी जीडी 2025 के लिए पंजीकरण की आखिरी तिथि 14 अक्टूबर है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | October 9, 2024 | 07:43 AM IST

नई दिल्ली: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से जनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अक्टूबर को बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं।

एसएससी जीडी नोटिफिकेशन 2025 के अनुसार, पंजीकृत उम्मीदवार 5 नवंबर से 7 नवंबर तक आवेदन फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकेंगे। एसएससी भर्ती अभियान के माध्यम से जीडी कांस्टेबल, सीएपीएफ, एसएसएफ, असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही सहित विभिन्न पदों पर कुल 39,481 रिक्तियां भरी जाएंगी।

Background wave

एसएससी जीडी 2025 परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग व्यक्तियों और भूतपूर्व सैनिकों से संबंधित श्रेणियों से एसएससी जीडी 2025 आवेदन फॉर्म भरने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Also readJSSC Stenographer 2024: जेएसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती पंजीकरण की लास्ट डेट 10 अक्टूबर तक बढ़ी

अभ्यर्थी कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदक की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच हो। आरक्षित उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। एसएससी जीडी 2025 परीक्षा अगले साल जनवरी/फरवरी माह में आयोजित की जा सकती है। चयन प्रक्रिया में सीबीटी एग्जाम, पीईटी/ पीएसटी और चिकित्सा परीक्षण शामिल किया गया है।

अधिसूचना में कहा गया कि, किसी भी परिस्थिति में ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि में कोई विस्तार नहीं किया जाएगा। एसएससी जीडी 2025 एग्जाम से संबंधित अधिसूचना की जांच के लिए उम्मीदवारों को कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

SSC GD 2025 Recruitment: परीक्षा केंद्र

एसएससी जीडी 2025 आवेदन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार तीन परीक्षा शहरों का चयन कर सकते हैं। एसएससी जीडी एग्जाम उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, चंडीगढ़, हरियाणा, गोवा, महाराष्ट्र और केंद्र शासित प्रदेश सहित अन्य राज्यों में आयोजित की जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications