Santosh Kumar | November 4, 2025 | 03:55 PM IST | 1 min read
डीईपीडब्ल्यूडी के नए निर्देशों के अनुसार, 31 दिसंबर या उससे पहले होने वाली सभी परीक्षाएं पुरानी व्यवस्था के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी।

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिव्यांग उम्मीदवारों (पीडबल्यूबीडी) के लिए "ओन स्क्राइब" सुविधा बहाल करने की घोषणा की है। यह निर्णय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडबल्यूडी) द्वारा 10 सितंबर, 2025 को जारी स्पष्टीकरण के अनुपालन में लिया गया है। पात्र पीडबल्यूबीडी उम्मीदवार अब 31 दिसंबर, 2025 तक अधिसूचित सभी एसएससी परीक्षाओं के लिए अपना लेखक चुन सकेंगे।
एसएससी ने 3 सितंबर, 2025 को जारी एक नोटिस में 'ओन स्क्राइब' सुविधा को बंद करने की घोषणा की थी। यह निर्णय 1 अगस्त, 2025 को जारी डीईपीडब्ल्यूडी के निर्देशों के अनुसार था, जिसमें आयोग को लेखक उपलब्ध कराने का प्रावधान था।
डीईपीडब्ल्यूडी के नए निर्देशों के अनुसार, 31 दिसंबर या उससे पहले होने वाली सभी परीक्षाएं पुरानी व्यवस्था के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी। एसएससी ने 3 सितंबर के नोटिस को फिलहाल लागू नहीं करने का फैसला किया है।
स्क्राइब की आयु परीक्षा के लिए आवश्यक योग्यता स्तर के अनुरूप होनी चाहिए। मैट्रिक और 12वीं स्तर की परीक्षाओं में स्क्राइब की उम्र 20 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, जबकि स्नातक स्तर की परीक्षाओं में यह सीमा 22 वर्ष रखी गई है।
Also readSSC GD Medical Admit Card 2025: एसएससी जीडी मेडिकल एडमिट कार्ड rect.crpf.gov.in पर जारी
आयोग ने स्क्राइब के लिए आधार-आधारित प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया है। यदि कोई इसमें विफल रहता है, तो उम्मीदवार को या तो आयोग द्वारा प्रदान किए गए स्क्राइब का उपयोग करना होगा या उसके बिना उपस्थित होना होगा।
आयोग ने आगे कहा है कि स्क्राइब की नियुक्ति से संबंधित अन्य सभी शर्तें 25 अक्टूबर, 2024 की स्क्राइब प्रक्रिया सूचना के अनुसार रहेंगी, जो 29 अगस्त, 2018 और 10 अगस्त, 2022 को जारी किए गए डीईपीडब्ल्यूडी दिशानिर्देशों का पालन करती है।