Delhi Police Constable Recruitment 2025: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती का कल आखिरी दिन, पात्रता मानदंड जानें

Saurabh Pandey | October 14, 2025 | 04:35 PM IST | 2 mins read

आयोग पहली बार संशोधित आवेदन में सुधार करने और उसे पुनः जमा करने के लिए 200 रुपये और दूसरी बार संशोधित आवेदन में सुधार करने और उसे पुनः जमा करने के लिए 500 रुपये का एक समान सुधार शुल्क देना होगा।

एक बार भुगतान किया गया शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा और न ही इसे किसी अन्य परीक्षा या चयन में समायोजित किया जाएगा।(आधिकारिक वेबसाइट)
एक बार भुगतान किया गया शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा और न ही इसे किसी अन्य परीक्षा या चयन में समायोजित किया जाएगा।(आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की तरफ से दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (ड्राइवर) भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया का कल 15 अक्टूबर 2025 आखिरी दिन है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से आवेदन पत्र जमाकर सकते हैं।

एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (ड्राइवर) भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा करने वाले उम्मीदवार 23 से 25 अक्टूबर 2025 तक अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार कर सकेंगे।

Delhi Police Constable Recruitment 2025: आवेदन सुधार शुल्क

आयोग पहली बार संशोधित आवेदन में सुधार करने और उसे पुनः जमा करने के लिए 200 रुपये और दूसरी बार संशोधित आवेदन में सुधार करने और उसे पुनः जमा करने के लिए 500 रुपये का एक समान सुधार शुल्क देना होगा। सुधार शुल्क सभी उम्मीदवारों पर लागू होगा, चाहे उनका लिंग/श्रेणी कुछ भी हो।

ssc constable recruitment 2025: आयु सीमा

एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (ड्राइवर) भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

Delhi Police Constable Recruitment 2025: पात्रता मानदंड

एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (ड्राइवर) भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (वरिष्ठ माध्यमिक) उत्तीर्ण या समकक्ष होना चाहिए। साथ ही भारी वाहन चलाने में सक्षम होना चाहिए।

उम्मीदवारों के पास भारी मोटर वाहनों के लिए वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। वाहनों के रखरखाव का ज्ञान होना चाहिए।

Delhi Police Constable Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (ड्राइवर) भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और आरक्षण के लिए पात्र भूतपूर्व सैनिकों (ईएसएम) के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग या वीजा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, या रुपे डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन शुल्क का भुगतान 16 अक्टूबर 2025 (रात 11 बजे) तक किया जा सकता है।

एक बार भुगतान किया गया शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा और न ही इसे किसी अन्य परीक्षा या चयन में समायोजित किया जाएगा।

Delhi Police Constable Recruitment 2025: कैटेगरीवाइज रिक्तियों की संख्या

श्रेणी
UR
EWS
OBC
SC
ST
कुल
ओपन
316
66
153
72
47
654
पूर्व सैनिक (Ex-S)
35
07
17
15
09
83
कुल
351
73
170
87
56
737

Also read SSC CGL 2025 Tier 1 Answer Key: एसएससी सीजीएल टियर 1 आंसर की 15 अक्टूबर को जारी होगी, जानें लेटेस्ट अपडेट

Delhi Police Constable Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया जानें

  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध लॉगिन लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
  • अब पंजीकरण पूरा होने के बाद आवेदन पत्र भरें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications