एसएससी सीजीएल 2024 भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 24 जून से शुरू हुआ था और 27 जुलाई 2024 तक जारी रहा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी किए जा सकते हैं।
Santosh Kumar | August 8, 2024 | 10:45 PM IST
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने आज यानी 8 अगस्त को एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा 2024 के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर नोटिस चेक कर सकते हैं। जारी शेड्यूल के मुताबिक, एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा 2024 9 से 26 सितंबर तक आयोजित की जाएगी।
इस भर्ती अभियान के जरिए एसएससी का लक्ष्य करीब 17727 रिक्त पदों को भरना है। एसएससी सीजीएल 2024 भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 24 जून से शुरू हुआ था और 27 जुलाई 2024 तक जारी रहा। जबकि आवेदन पत्र में सुधार के लिए विंडो 10 से 11 अगस्त 2024 तक खोली गई थी।
एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा के जरिए असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एएसओ), इंस्पेक्टर (सीजीएसटी और सेंट्रल एक्साइज), इंस्पेक्टर (प्रिवेंटिव ऑफिसर), सब-इंस्पेक्टर सीबीआई, सब-इंस्पेक्टर नारकोटिक्स, असिस्टेंट इंफोर्समेंट ऑफिसर (एईओ), अपर डिवीजन क्लर्क (यूडीसी), टैक्स असिस्टेंट आदि पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों का चयन टियर-1 परीक्षा, टियर-2 परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
Also readSSC CHSL Result 2024: एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट जल्द होगा जारी, ssc.gov.in से कर सकेंगे चेक
रिपोर्ट्स के मुताबिक एसएससी सीजीएल 2024 टियर II परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जा सकती है। उम्मीदवारों को किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है। एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा 2024 देशभर में आयोजित की जाएगी।
एसएससी सीजीएल परीक्षा 2024 आयोजित करने के लिए विभिन्न शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी किए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इस महीने के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे।
एसएससी सीजीएल 2024 मार्किंग स्कीम की बात करें तो उम्मीदवारों को 60 मिनट में 100 सवालों के जवाब देने होंगे। इसका मतलब है कि उन्हें हर सवाल के लिए एक मिनट से भी कम समय मिलेगा। इसमें हर सही जवाब के लिए 2 अंक मिलेंगे और हर गलत जवाब के लिए 0.50 अंक काटे जाएंगे।