SRMJEEE Result 2025: एसआरएम यूनिवर्सिटी चरण-1 एसआरएमजेईईई परिणाम 5 मई को घोषित करेगा; अपेक्षिक रैंक जानें

एसआरएमजेईईई रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।

एसआरएमजेईईई 2025 चरण 1 परीक्षा 22 से 27 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसआरएमजेईईई 2025 चरण 1 परीक्षा 22 से 27 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | April 28, 2025 | 01:47 PM IST

नई दिल्ली: एसआरएम यूनिवर्सिटी ने चरण 1 परीक्षा के लिए एसआरएम संयुक्त इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा परिणाम तिथि 2025 (SRMJEEE Result 2025) की घोषणा कर दी है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, 5 मई को ऑफिशियल वेबसाइट srmist.edu.in के माध्यम से कैंडिडेट एसआरएमजेईईई रिजल्ट फेज-1 2025 डाउनलोड कर सकेंगे।

एसआरएमजेईईई चरण 1 परिणाम 2025 उनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। एसआरएम यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार एसआरएमजेईईई काउंसलिंग 2025 में भाग लेने के पात्र होंगे।

एसआरएमजेईईई 2025 फेज 1 एग्जाम 22 से 27 अप्रैल तक आयोजित की गई थी अंकन योजना के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा, जबकि एसआरएमजेईईई 2025 परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधना नहीं है। पेपर में भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित/जीव विज्ञान, अंग्रेजी और योग्यता विषय से कुल 130 प्रश्न पूछे गए थे।

एसआरएम संयुक्त इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया प्रत्येक चरण के लिए अलग से आयोजित की जाएगी। एसआरएम विश्वविद्यालय परिसरों में योग्य छात्रों को बीटेक स्नातक प्रोग्राम कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में प्रवेश दिया जाता है।

Also readSymbiosis Entrance Test 2025: सिम्बायोसिस एंट्रेस टेस्ट फेज 1 हाल टिकट set.test.org पर जारी, परीक्षा 5 मई को

SRMJEEE Result 2025 Date: कैसे डाउनलोड करें?

आधिकारिक घोषणा के बाद srmist.edu.in पर जाएं। “एसआरएम परीक्षा परिणाम” लिंक पर क्लिक करें। एसआरएम लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें व सबमिट पर क्लिक करें। एसआरएमजेईईई परिणाम 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा। एसआरएम बीटेक परिणाम 2025 डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

SRMJEEE marks vs rank 2025: अपेक्षित अंक बनाम रैंक

करियर्स 360 विशेषज्ञ विश्लेषण के आधार पर अपेक्षित एसआरएमजेईईई अंक बनाम रैंक 2025 की जांच नीचे सारणी में कर सकते हैं:

एसआरएमजेईई अंकअपेक्षित रैंक
250 से अधिक2000 से कम
230 - 2502000 - 5000
200 - 2295001 - 9000
170 - 1999001 - 13000
150 - 16913001 - 15000
130 - 14915001 - 17000
100 - 12917001 - 20000
70 - 9920001 - 25000
40 - 6925001 - 30000
40 से कम30001 - अधिक

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications