SECR Apprentice Recruitment 2024: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन जारी, जानें प्रक्रिया

एसईसीआर अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भर्ती 2024। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भर्ती 2024। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | March 27, 2024 | 10:55 AM IST

नई दिल्ली : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) ने विभिन्न ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एसईसीआर रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट secr.Indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एसईसीआर रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च से चल रही है। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 12 अप्रैल, 2024 तक

Background wave

रिक्तियों का विवरण

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भर्ती अभियान का लक्ष्य विभाग में कुल 733 अपरेंटिस रिक्तियों को भरना है। इनमें से अनारक्षित या सामान्य वर्ग के लिए 296, ईडब्ल्यूएस के लिए 74, ओबीसी के लिए 197, एससी के लिए 113 और एसटी वर्ग के लिए 53 रिक्तियां हैं।

SECR Apprentice Recruitment 2024 शैक्षणिक योग्यता

एसईसीआर अपरेंटिस भर्ती 2024 उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा की परीक्षा और संबंधित ट्रेड में आईटीआई पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए।

SECR Apprentice Recruitment 2024 Official Website चयन प्रक्रिया

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अपरेंटिस चयन प्रक्रिया मैट्रिक परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर की जाएगी। ट्रेड अप्रेंटिसशिप नियुक्तियों के लिए योग्यता परीक्षा के उम्मीदवारों के अंकों के साथ एक व्यापक मेरिट सूची मई 2024 के आसपास जारी होने की उम्मीद है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार अंतिम चयन से पहले दस्तावेज सत्यापन दौर के लिए उपस्थित होंगे।

Also read Central Bank Recruitment 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती आवेदन का आज अंतिम दिन, जल्द करें अप्लाई

SECR Apprentice Recruitment 2024 Apply Online ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट secr.Indianrailways.gov.in पर जाएं।
  • भर्ती आरआरसी बिलासपुर ट्रेड अपरेंटिस 2024 पर क्लिक करें।
  • ट्रेड अपरेंटिस भर्ती के लिए अधिसूचना का चयन करें।
  • अब अधिसूचना डाउनलोड करें और एसईसीआर अपरेंटिस भर्ती पर जाएं।
  • अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर जाएं और न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  • अपना विवरण दर्ज करें और एसईसीआर भर्ती के लिए आवेदन करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications