सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अपरेंटिस पद पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए सीबीआई दो चरणों वाली भर्ती परीक्षा यानी लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा प्रमाण आयोजित करेगी।
Saurabh Pandey | March 27, 2024 | 11:16 AM IST
नई दिल्ली : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपरेंटिस भर्ती 2024 पंजीकरण करने की समय-सीमा आज यानी 27 मार्च को समाप्त हो रही है। जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन न किया हो, वे आज ही Central Bank of India Recruitment 2024 Apply Online आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपरेंटिस भर्ती 2024 के तहत 3000 रिक्तियों को भरा जाना है। इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए।
सीबीआई अपरेंटिस भर्ती 2024 सामान्य, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 800 रुपये, एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये, जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों को 400 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा। सभी कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाना होगा।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2024 अपरेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपरेंटिस भर्ती 2024 परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है। सीबीआई अपरेंटिस परीक्षा 31 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा तिथि चेक कर सकते हैं।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और लोकल लैंग्वेज प्रूफ के आधार पर किया जाएगा। Central Bank of India Apprentice Exam Pattern ऑनलाइन लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। चयन प्रक्रिया की लिखित परीक्षा में पांच भाग शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का पूरा ज्ञान होना चाहिए। उम्मीदवार को स्थानीय भाषा के रूप में अपने किसी एक विषय की पढ़ाई करने का आठवीं/दसवीं/बारहवीं या स्नातक स्तर का प्रमाण पत्र दिखाना आवश्यक होगा।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपरेंटिस भर्ती 2024 चयनित उम्मीदवारों को ग्रामीण, अर्ध-शहरी, शहरी और मेट्रो शाखाओं के लिए हर महीने 15,000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा।