XAT 2024 Results: पीजीडीएम और एमबीए कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए सैट 2024 का स्कोर कार्ड जारी

Abhay Pratap Singh | January 20, 2024 | 03:46 PM IST | 1 min read

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाकर XAT 2024 का स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी 2024 को किया गया था। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)
परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी 2024 को किया गया था। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

नई दिल्ली: जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) जमशेदपुर ने सैट 2024 का स्कोर कार्ड घोषित कर दिया है। पीजीडीएम और एमबीए के प्रोग्रामों में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक्सएलआरआई द्वारा XAT 2024 Exam का आयोजन किया गया था।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। सैट 2024 प्रवेश परीक्षा का आयोजन इसी वर्ष 7 जनवरी को 80 से अधिक शहरों में किया गया था। यह परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच आयोजित की गई थी।

सैट एंट्रेस एग्जाम 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवार सैट स्कोरकार्ड 31 मार्च 2024 तक डाउनलोड कर सकते हैं। संस्थान ने कहा कि एक्सएलआरआई कार्यक्रमों में प्रवेश सिर्फ योग्यता के आधार पर ही किया जाएगा।

Also readRPSC RAS Main Exam 2023: आरपीएससी आरएएस मुख्य परीक्षा अब 27 व 28 जनवरी को नहीं होगी, जानें पूरी वजह

जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर सैट परिणाम 2024 जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सैट परिणाम 2024 देखने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे यूजर आईडी और जन्मतिथि सुरक्षित रखनी होगी।

XAT 2024 Scorecard: जानें डाउनलोड प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए बिन्दुओं की मदद से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाएं।
  • फिर 'स्कोरकार्ड डाउनलोड’ लिंक पर क्लिक करें।
  • सैट आईडी, जन्म तिथि और कैप्चा कोड की सहायता से लॉगिन करें।
  • अब स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications