SBI Clerk Notification 2024: एसबीआई क्लर्क नोटिफिकेशन sbi.co.in पर जारी; 7 दिसंबर से कर सकेंगे आवेदन

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और भाषा दक्षता परीक्षा को शामिल किया गया है।

एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 50 रिक्तियां भरेगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 50 रिक्तियां भरेगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | December 6, 2024 | 05:58 PM IST

नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जूनियर एसोसिएट्स (ग्राहक सहायता और बिक्री) के पदों पर भर्ती के लिए एसबीआई क्लर्क नोटिफिकेशन 2024 जारी कर दिया है। यह अधिसूचना, लेह और कारगिल घाटी (चंडीगढ़ सर्कल) सहित लद्दाख यूटी के लिए है। उम्मीदवार एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर एसबीआई क्लर्क 2024 अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं।

एसबीआई क्लर्क 2024 नोटिफिकेशन के अनुसार, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 7 दिसंबर से sbi.co.in पर bank.sbi/web/careers/current-openings या sbi.co.in/web/careers/current-openings पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। एसबीआई क्लर्क 2024 आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 27 दिसंबर, 2024 तय की गई है।

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक या समकक्ष योग्यता हासिल करने वाले कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एसबीआई क्लर्क 2024 चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा) और चुनी गई स्थानीय भाषा की परीक्षा शामिल होगी।

Also readIBPS SO Prelims Result 2024: आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स रिजल्ट ibps.in पर जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

इस भर्ती के माध्यम से कुल 50 रिक्तियां भरी जाएंगी। जिनमें से सामान्य वर्ग के 23 और ओबीसी के 13 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 5 पद, एससी के 4 पद और एसटी के 5 पद आरक्षित किए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना की जांच कर सकते हैं।

सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है, जबकि आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा संभवतः जनवरी 2025 में और एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा तिथि संभवतः फरवरी 2025 में आयोजित की जाएगी।

SBI Clerk Notification 2024 Ladakh: आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से एसबीआई क्लर्क भर्ती लद्दाख के लिए समय-सीमा के भीतर आवेदन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/careers/current-openings पर जाएं।
  • अब ‘नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें’ टैब का चयन करें।
  • आवश्यक जानकारी दर्ज करें और लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट करें।
  • लॉगिन करें और फोटोग्राफ, हस्ताक्षर व दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
  • व्यक्तिगत विवरण, कार्य अनुभव, शैक्षिक योग्यता आदि दर्ज करें।
  • शुल्क का भुगतान करें, फॉर्म सबमिट करें और डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications