देश भर के सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए आवेदन पत्र में सुधार की सुविधा का लाभ 24 दिसंबर तक लिया जा सकेगा।
Alok Mishra | December 22, 2023 | 11:18 AM IST
नई दिल्ली: एनटीए द्वारा सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए 22 दिसंबर यानि आज से आवेदन सुधार सुविधा शुरू की जा रही है। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 आवेदन पत्र में सुधार की सुविधा केवल तीन दिनों की लिए दी गई है।
24 दिसंबर को सैनिक स्कूल आवेदन पत्र करेक्शन की सुविधा बंद कर दी जाएगी। सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी, 2024 को किया जा रहा है। एनटीए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर को प्रारंभ की गई थी।
AISSEE 2024 में शैक्षणिक वर्ग 2024-25 के लिए सैनिक स्कूलों की छठी और नौंवी कक्षा तथा अनुमोदित नए सैनिक स्कूलों की कक्षा 6 में प्रवेश मिलेगा। कक्षा 6 के लिए प्रवेश परीक्षा की अवधि 150 मिनट और कक्षा 9 के लिए 180 मिनट होगी।
कैसे करें सैनिक स्कूल आवेदन पत्र में सुधार
सैनिक स्कूल आवेदन पत्र में करेक्शन सुविधा का लाभ लेकर फॉर्म भरने की प्रक्रिया में रह गई त्रुटियों को दूर किया जा सकता है। आवेदन सुधार के लिए निम्न चरणों का पालन करना होगा-
उम्मीदवारों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था है जो, सोमवार से शनिवार तक सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक खुली रहेगी। एनटीए को aissee@nta.ac.in पर भी लिख सकते हैं। अभ्यर्थी किसी भी सहायता/स्पष्टीकरण के लिए एनटीए के नंबरों 011-40759000, 011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं।