RUHS CUET 2025 Counselling: आरयूएचएस सीयूईटी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, 22 जुलाई तक करें रिपोर्ट

Santosh Kumar | July 16, 2025 | 02:40 PM IST | 1 min read

जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें आवंटन पत्र डाउनलोड कर, दस्तावेज जमा करने होंगे और सीट स्वीकृति शुल्क जमा करना होगा।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ruhscuet2025.com पर अपने सीट आवंटन स्थिति की जांच कर सकते हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ruhscuet2025.com पर अपने सीट आवंटन स्थिति की जांच कर सकते हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (आरयूएचएस), जयपुर ने आज यानी 16 जुलाई को आरयूएचएस सीयूईटी 2025 काउंसलिंग के पहले दौर के सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिए हैं। बीएससी नर्सिंग, बीपीटी, बीफार्मा, डीफार्मा सहित विभिन्न स्नातक स्वास्थ्य विज्ञान पाठ्यक्रमों के लिए परिणाम घोषित किए गए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ruhscuet2025.com पर अपने सीट आवंटन स्थिति की जांच कर सकते हैं।

जिन उम्मीदवारों को राउंड 1 के तहत सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें आवंटन पत्र डाउनलोड करके, आवश्यक दस्तावेज जमा करके और 50,000 रुपये का शुल्क देकर 16 से 22 जुलाई 2025 तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

समय सीमा के भीतर रिपोर्ट न करने पर सीट रद्द हो सकती है। जिन उम्मीदवारों को सीट नहीं मिली या जो आवंटन से असंतुष्ट हैं, वे अगस्त में होने वाली आरयूएचएस सीयूईटी 2025 काउंसलिंग के दूसरे दौर में भाग ले सकते हैं।

Also readNEET UG 2025 Counselling Live: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 पंजीकरण 21 जुलाई से; जानें शेड्यूल, आवेदन प्रक्रिया

RUHS CUET 2025 Counselling: राउंड 2 का शेड्यूल

आरयूएचएस ने नर्सिंग, पैरामेडिकल और फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रमों के लिए राउंड 2 काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्रोविजनल सीट मैट्रिक्स 23 जुलाई, 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा।

काउंसलिंग शुल्क (₹550) जमा करने की अंतिम तिथि 24 से 27 जुलाई, 2025 है, जो पात्र अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध होगा। कॉलेज चयन प्रक्रिया भी इसी अवधि तक चलेगी, जो जमा शुल्क और अभ्यर्थी की पात्रता पर निर्भर करेगी।

सीट आवंटन की जानकारी 1 अगस्त को वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। कॉलेज में प्रवेश 2 से 6 अगस्त, 2025 तक आवंटन पत्र डाउनलोड करके लिया जा सकता है, जिसमें पंजीकरण, दस्तावेज जमा करना और शुल्क का भुगतान शामिल है।

[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications