Santosh Kumar | November 25, 2025 | 07:44 AM IST | 1 min read
एलिजिबिलिटी चेक और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए दिव्यांग लोगों के लिए स्क्रूटनी फॉर्म भरने का पोर्टल अब 26 नवंबर के बजाय 25 नवंबर से 2 दिसंबर तक खुला रहेगा।

नई दिल्ली: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (आरएसएसबी) ने आज नर्सिंग ट्रेनर/नर्सिंग ट्यूटर/पब्लिक हेल्थ केयर नर्स/नर्सिंग इंचार्ज और मेडिकल लैब टेक्नीशियन/लैब टेक्नीशियन और नर्स/नर्स ग्रेड-II पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों के लिए स्क्रूटनी फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर एक रिवाइज्ड नोटिफिकेशन जारी किया है।
आरएसएसबी ने नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी (राजमेस) के तहत स्टाफ नर्स, नर्सिंग ट्यूटर और लैब टेक्नीशियन जैसे पदों के लिए लिखित परीक्षा के नतीजे 20 नवंबर को जारी किए।
एलिजिबिलिटी चेक और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए दिव्यांग लोगों के लिए ऑनलाइन डिटेल्ड एप्लीकेशन कम स्क्रूटनी फॉर्म भरने का पोर्टल अब 26 नवंबर के बजाय 25 नवंबर से 2 दिसंबर तक खुला रहेगा।
आरएसएसबी कॉन्ट्रैक्चुअल पब्लिक हेल्थ केयर नर्स, नर्सिंग इंस्ट्रक्टर, नर्सिंग इंचार्ज और नर्सिंग ट्यूटर के पदों के लिए परीक्षा 9 जून को सुबह की शिफ्ट में आयोजित की गई। सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर, नाम मेरिट लिस्ट में शामिल है।
बोर्ड ने क्वेश्चन पेपर में डिलीट किए गए सवालों की डिटेल्स भी जारी की हैं। रिजल्ट के साथ कटऑफ मार्क्स भी जारी किए गए हैं। 10% से अधिक सवालों में कोई भी ऑप्शन डार्क न करने की वजह से कैंडिडेट्स को डिसक्वालिफाई भी किया गया है।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने आज ग्रुप डी रिक्रूटमेंट एग्जाम 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। रजिस्टर्ड कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in और रीजनल आरआरबी पोर्टल से आरआरबी ग्रुप डी हॉल टिकट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
Santosh Kumar