Abhay Pratap Singh | November 12, 2025 | 12:28 PM IST | 2 mins read
राजस्थान परिचालक भर्ती के माध्यम से कुल 500 पदों को भरा जाएगा, जिनमें 454 पद नॉन-टीएसपी क्षेत्रों के लिए और 46 पद टीएसपी क्षेत्रों के लिए हैं।

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने कंडक्टर सीधी भर्ती 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन के लिए अधिसूचना जारी की है। नवीनतम अपडेट के अनुसार, कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 13 नवंबर से आरएसएसबी कंडक्टर एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकते हैं।
राजस्थान परिचालक आवेदन पत्र में सुधार की अंतिम तिथि 19 नवंबर, 2025 निर्धारित की गई है। आरएसएसबी कंडक्टर भर्ती 2025 के लिए योग्य अभ्यर्थियों से 27 मार्च से 25 अप्रैल, 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। वहीं, राजस्थान कंडक्टर भर्ती परीक्षा 6 नवंबर, 2025 को आयोजित की गई थी।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया, “ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थी OTR में दर्ज सूचनाओं, फोटो एवं हस्ताक्षर, शैक्षणिक योग्यता के अतिरिक्त अन्य सूचनाओं में निर्धारित 300 रुपए का शुल्क ऑनलाइन भुगतान कर संशोधन कर सकेंगे। समय सीमा समाप्त होने के बाद किसी भी स्थिति में बोर्ड द्वारा कोई संशोधन नहीं किया जाएगा।”
बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार, “ऑनलाइन आवेदन पत्रों में त्रुटि सुधार के लिए 13.11.2025 से 19.11.2025 तक 23.59 बजे तक ऑनलाइन संशोधन हेतु अंतिम अवसर प्रदान किया जाता है। श्रेणी, उप श्रेणी, वैवाहिक स्थिति, टीएसपी क्षेत्र इत्यादि में त्रुटि रहने से परीक्षा परिणाम पर प्रतिकूल प्रभाव होते हैं।”
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 500 पद भरे जाएंगे, जिनमें गैर-टीएसपी क्षेत्रों के लिए 454 और टीएसपी क्षेत्रों के लिए 46 पद शामिल हैं। आरएसएसबी कंडक्टर चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन चरण शामिल होंगे। चयनित उम्मीदवार का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल एल-5 के तहत होगा।
आरएसएसबी कंडक्टर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में अभ्यर्थी इस दौरान जरूरत होने पर आवश्यक संशोधन कर सकते हैं, क्योंकि बाद आवेदन में संशोधन हेतु कोई अवसर नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी व नवीनतम अपडेट के लिए आरएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करने की सलाह दी गई है।