RSSB Recruitment: आरएसएसबी ने एएनएम पात्रता जांच, दस्तावेज सत्यापन के लिए अतिरिक्त उम्मीदवारों की सूची जारी की

Santosh Kumar | October 15, 2025 | 10:50 AM IST | 1 min read

अधिसूचना के अनुसार, अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए कटऑफ अंक 62 और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 40 है।

बोर्ड द्वारा जारी पीडीएफ में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर और कटऑफ मार्क्स शामिल हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बोर्ड द्वारा जारी पीडीएफ में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर और कटऑफ मार्क्स शामिल हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (आरएसएसबी) ने एएनएम (ऑक्जिलरी नर्स मिडवाइफ) कॉन्ट्रैक्चुअल भर्ती 2023 के लिए पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन के चरण में अतिरिक्त उम्मीदवारों की सूची आज जारी कर दी है। उम्मीदवार आरएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध सूची को देख सकते हैं। बोर्ड द्वारा जारी पीडीएफ में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर और कटऑफ मार्क्स शामिल हैं।

राजस्थान संविदा भर्ती 2023 के लिए दस्तावेज सत्यापन सूची पहले 11 जून 2024 और 11 जून 2025 को जारी की गई थी। कुछ श्रेणियों के लिए अब कुछ और उम्मीदवारों को पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन के लिए शामिल किया गया है।

गैर-अनुसूचित क्षेत्रों के लिए चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर परिणाम पीडीएफ में दिए गए हैं। राजस्थान संविदा भर्ती 2023 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Also readRSSB 4th Grade Answer Key 2025: आरएसएसबी ग्रुप डी आंसर की कब आएगी? एप्लीकेशन करेक्शन का कल अंतिम दिन

पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए जारी अतिरिक्त सूची में 58 अभ्यर्थियों के रोल नंबर शामिल हैं। अधिसूचना के अनुसार, अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए कटऑफ अंक 62 और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 40 है।

इससे पहले आरएसएसबी ने 12 सितंबर को जारी अधिसूचना में राजस्थान संविदा भर्ती 2023 के तहत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के कुल 3058 पदों में से बचे हुए पदों के लिए 108 अभ्यर्थियों की सूची और उनके कटऑफ जारी किए।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications