RSSB 4th Grade Recruitment 2025: आरएसएसबी ग्रुप डी करेक्शन विंडो ओपन, 16 अक्टूबर तक करें आवेदन में सुधार

Santosh Kumar | October 7, 2025 | 05:47 PM IST | 2 mins read

जारी अधिसूचना के अनुसार, समय सीमा के बाद किए गए किसी भी संशोधन को स्वीकार नहीं किया जाएगा और इसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।

आरएसएसबी ने दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए यूडीआईडी कार्ड के संबंध में भी निर्देश जारी किए हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आरएसएसबी ने दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए यूडीआईडी कार्ड के संबंध में भी निर्देश जारी किए हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी सेवा चयन बोर्ड (आरएसएसबी) ने ग्रुप डी (चतुर्थ श्रेणी) भर्ती 2025 के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपन कर दी है। जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र में त्रुटियां हैं, वे 16 अक्टूबर तक सुधार कर सकते हैं। बोर्ड ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर एक अधिसूचना जारी की है। बोर्ड ने दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए यूडीआईडी कार्ड के संबंध में भी निर्देश जारी किए हैं।

बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी सीधी भर्ती 2024 के लिए अधिसूचना 12 दिसंबर 2024 को और संशोधित अधिसूचना 5 मार्च 2025 को जारी की। पात्र अभ्यर्थियों से 21 मार्च से 19 अप्रैल तक आरएसएसबी ग्रुप डी ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

इस भर्ती के लिए परीक्षा 19 से 21 सितंबर 2025 तक आयोजित की गई। अभ्यर्थियों को अब अपने ऑनलाइन आवेदन में त्रुटियां सुधारने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है। ये सुधार 6 से 16 अक्टूबर रात 11:59 बजे तक किए जा सकेंगे।

RSSB 4th Grade Recruitment 2025: एप्लीकेशन करेक्शन फीस

अभ्यर्थी ₹300 का शुल्क देकर फोटो, हस्ताक्षर और शैक्षणिक योग्यता के अलावा ओटीआर जानकारी में संशोधन कर सकते हैं। इस दौरान अभ्यथी अपनी विभागों की प्राथमिकता कम में भी संशोधन कर सकेगें।

जारी अधिसूचना के अनुसार, समय सीमा के बाद किए गए किसी भी संशोधन को स्वीकार नहीं किया जाएगा और इसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। बोर्ड किसी भी परिस्थिति में ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं करेगा।

Also readRSSB Exam Date 2025: आरएसएसबी वीडीओ, कंडक्टर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल, गाइडलाइंस जारी, जानें डेट, टाइमिंग

RSSB 4th Grade Bharti 2025: दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए निर्देश

अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक जांचना चाहिए, विशेषकर श्रेणी, उप-श्रेणी, वरीयता क्रम, वैवाहिक स्थिति और टीएसपी क्षेत्र जैसी सही जानकारी के लिए, क्योंकि इनमें कोई भी त्रुटि परिणाम को प्रभावित कर सकती है।

भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी दिव्यांग उम्मीदवारों को पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन के दौरान यूडीआईडी प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। उम्मीदवार swavlamban.in पोर्टल पर जाकर यूडीआईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications