आरएसएमएसएसबी जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती 2024 आवेदन करने वाले पात्र उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2025 तक 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
Saurabh Pandey | March 15, 2024 | 10:38 AM IST
नई दिल्ली : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जूनियर अनुदेशक पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन रिक्तियों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 11 अप्रैल 2024 तक है।
आरएसएमएसएसबी जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती 2024 का लक्ष्य विभाग में कुल 1,821 जूनियर अनुदेशक रिक्तियों को भरना है। जूनियर अनुदेशक के विभिन्न पदों के लिए परीक्षा अलग-अलग करवाई जाएगी।
आरएसएमएसएसबी जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती 2024 के माध्यम से राजस्थान में जूनियर अनुदेशक पदों पर कुल 1821 रिक्तियां भरी जानी हैं। इनमें गैर अनुसूचित क्षेत्रों के लिए कुल 1542 रिक्तियां और अनुसूचित क्षेत्रों के लिए 279 रिक्तियां जारी की गई हैं।
आरएसएमएसएसबी जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी ईडब्ल्यूएस और पीडीडब्ल्यू के उम्मीदवारों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से ही करना होगा।
आरएसएमएसएसबी जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती 2024 आवेदन करने वाले पात्र उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2025 तक 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
राजस्थान जूनियर अनुदेशक भर्ती परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार (बहुविकल्पीय प्रश्न) के प्रश्न होंगे। जिसमें 120 अंकों के लिए कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी, जिसका मतलब गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटा जाएगा। परीक्षा 02 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी।
Rajasthan Stenographer PA Recruitment 2024: राजस्थान में स्टेनोग्राफर-पीए पदों पर निकली भर्ती, 29 फरवरी से आवेदन rssb-stenographer-pa-recruitment-2024-notification-registration-from-29-february-at-rsmssb-rajasthan-gov-in
Saurabh Pandey