Santosh Kumar | October 17, 2024 | 02:56 PM IST | 1 min read
रेलवे आरआरबी तकनीशियन 2024 परीक्षा 16 से 26 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड 12 दिसंबर को जारी होने की उम्मीद है।
नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) आज यानी 17 अक्टूबर को रेलवे आरआरबी तकनीशियन भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन सुधार विंडो खोलने जा रहा है। जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन किया है और अपने पंजीकरण फॉर्म में बदलाव करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड इस भर्ती अभियान के माध्यम से 14,298 रिक्तियों को भरेगा।
रेलवे टेक्नीशियन भर्ती 2024 के लिए आवेदन पत्र में बदलाव 21 अक्टूबर 2024 तक किए जा सकेंगे। सुधार करने के लिए उम्मीदवार को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रत्येक सुधार के लिए 250 रुपये का भुगतान करना होगा। रेलवे आरआरबी तकनीशियन 2024 परीक्षा 16 से 26 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड 12 दिसंबर को जारी होने की उम्मीद है।
भारतीय रेलवे ने टेक्नीशियन भर्ती के तहत सिग्नल ग्रेड-1 के लिए 1092, टेक्नीशियन ग्रेड-3 के लिए 8052, और वर्कशॉप व पीयू के लिए 5,154 रिक्तियां घोषित की हैं। चयन प्रक्रिया में पहले सीबीटी-1 और सीबीटी-2 परीक्षा होगी, उसके बाद दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट होंगे।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके भारतीय रेलवे तकनीशियन भर्ती के लिए आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं-