जारी अधिसूचना के अनुसार एनटीपीसी लेवल 2, 5 और 6 पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन 14 मई 2025 को सुबह 9:30 बजे शुरू होगा।
Santosh Kumar | April 30, 2025 | 06:45 PM IST
नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने एनटीपीसी (नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरीज) भर्ती 2019 के तहत लेवल 2, 5 और 6 पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन (डीवी) अनुसूची जारी कर दी है। चयनित उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 14 मई, 2025 को रिपोर्ट करना है। ई-कॉल लेटर जल्द ही आरआरबी चंडीगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर अपलोड किए जाएंगे।
आरआरबी की ओर से जारी सूचना के अनुसार एनटीपीसी लेवल 2, 5 और 6 पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन 14 मई 2025 को सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। इस दिन दस्तावेज सत्यापन के समय अभ्यर्थियों को ई-कॉल लेटर लाना अनिवार्य है।
जारी शेड्यूल के अनुसार लेवल-6 के लिए 1, लेवल-5 के लिए 4 और लेवल-2 के लिए 19 अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है। सभी अभ्यर्थी अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ समय पर सेंटर पर पहुंचें।
ई-कॉल लेटर दस्तावेज सत्यापन से पहले 4 दिन उपलब्ध होगा। केंद्र में प्रवेश करते समय ई-कॉल लेटर दिखाना अनिवार्य होगा। फोटो, हस्ताक्षर और कट ऑफ अंक अपलोड करने का लिंक भी जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा।
जारी नोटिस में अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे ई-कॉल लेटर के पीछे दिए गए दस्तावेजों की सूची को ध्यान से पढ़ें और सभी आवश्यक मूल दस्तावेजों के साथ-साथ उनकी दो स्व-सत्यापित फोटोकॉपी भी साथ लाएं।
यदि कोई प्रमाण पत्र हिंदी या अंग्रेजी में नहीं है, तो उसका अनुवादित संस्करण भी साथ लाएं। सभी दस्तावेज निर्धारित प्रारूप में होने चाहिए। यदि मूल दस्तावेज नहीं लाए जाते हैं, तो उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
दस्तावेज सत्यापन के बाद, उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा जिसके लिए 24 रुपये का मेडिकल शुल्क देना होगा। दस्तावेज सत्यापन के समय मेडिकल टेस्ट की तिथि और स्थान की जानकारी दी जाएगी।