RPSC RAS 2023 Interview Letter: आरएएस मेंस इंटरव्यू लेटर rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी, जानें डेट, दिशानिर्देश

Santosh Kumar | April 10, 2025 | 04:20 PM IST | 2 mins read

इस भर्ती अभियान के जरिए आयोग कुल 905 पदों को भरेगा, जिसमें से 424 पद राज्य सेवाओं के लिए और 481 पद अधीनस्थ सेवाओं के लिए हैं।

आयोग ने पत्र के साथ साक्षात्कार की तिथि और आवश्यक दिशा-निर्देश भी साझा किए हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
आयोग ने पत्र के साथ साक्षात्कार की तिथि और आवश्यक दिशा-निर्देश भी साझा किए हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (आरएएस) 2023 की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार पत्र जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से अपना इंटरव्यू लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने पत्र के साथ साक्षात्कार की तिथि और आवश्यक दिशा-निर्देश भी साझा किए हैं।

आरएएस 2023 का पहला साक्षात्कार दौर 21 अप्रैल से 2 मई 2025 तक आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय रंगीन पासपोर्ट आकार की तस्वीर, पहचान पत्र और सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ आना होगा।

इस भर्ती अभियान के जरिए राजस्थान लोक सेवा आयोग कुल 905 पदों को भरेगा, जिसमें से 424 पद राज्य सेवाओं के लिए और 481 पद अधीनस्थ सेवाओं के लिए हैं। मुख्य परीक्षा 20 और 21 जुलाई को आयोजित की गई।

RPSC RAS 2023 Interview Letter: आरएएस इंटरव्यू दौर के लिए दिशानिर्देश

यदि कोई उम्मीदवार दस्तावेज नहीं लाता है, तो उसे साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए भरे हुए आवेदन पत्र की दो प्रतियों के साथ दस्तावेजों की फोटोकॉपी लेकर आना होगा।

अभ्यर्थी को आवेदन पत्र की दो प्रतियां, 50 रुपए की ऑनलाइन फीस रसीद और 2 पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने होंगे। एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को जाति या आर्थिक स्थिति का प्रमाण पत्र देना होगा।

यह 20 जनवरी 2022 या 17 अक्टूबर 2022 के बाद का होना चाहिए। अगर प्रमाण पत्र निर्धारित तिथि के अनुसार नहीं है तो यह मान्य नहीं होगा। ऐसे में अभ्यर्थी को हलफनामा देना होगा कि आवेदन की अंतिम तिथि को वह उस श्रेणी से संबंधित था।

Also readRPSC RAS Mains 2023: आरपीएससी आरएएस मुख्य परीक्षा के अंक rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी, 905 पदों पर होगी भर्ती

RPSC RAS Interview Letter: कैसे करें डाउनलोड?

विभिन्न श्रेणियों के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज साथ लाने होंगे, इसके लिए अभ्यर्थी जारी अधिसूचना अवश्य देखें। नीचे दिए गए चरणों की सहायता से अभ्यर्थी आरएएस साक्षात्कार पत्र डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘RAS Mains Interview Letter’ लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विवरण जैसे रोल नंबर, जन्मतिथि और केप्चा भरें।
  • अब उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर इंटरव्यू लेटर दिखेगा, डाउनलोड करें और प्रिंट लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications