Saurabh Pandey | July 9, 2024 | 02:56 PM IST | 2 mins read
आरपीएससी डिप्टी जेलर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सरकारी नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।
नई दिल्ली : राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने राजस्थान सरकार के जेल विभाग में डिप्टी जेलर पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आरपीएससी डिप्टी जेलर भर्ती 2024 के लिए आवेदन पत्र जमा करने और शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 6 अगस्त रात 12 बजे तक है। यदि उम्मीदवार राजस्थान सरकार में रोजगार के लिए पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो उन्हें अतिरिक्त 500 रुपये के साथ आवेदन के लिए ओटीआर पर पंजीकरण करना होगा।
राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से राजस्थान में डिप्टी जेलर के कुल 73 पदों पर पात्र उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। रिक्तियों की संख्या नीचे देख सकते हैं-
नॉन टीएसपी क्षेत्र
टीएसपी क्षेत्र
आरपीएससी डिप्टी जेलर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सरकारी नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।
आरपीएससी डिप्टी जेलर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि ओबीसी, बीसी और एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क लागू है। जबकि आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को सुधार शुल्क के रूप में 500 रुपये देना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान राजस्थान ई मित्र पोर्टल पर नकद या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।
राजस्थान डिप्टी जेलर भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी स्ट्रीम में विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी का कामकाजी ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान भी होना जरूरी है।