RPSC Deputy Jailor Recruitment 2024: राजस्थान डिप्टी जेलर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 8 जुलाई से शुरू होगा आवेदन

राजस्थान डिप्टी जेलर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में सुधार का मौका दिया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये का सुधार शुल्क भी जमा करना होगा।

उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में सुधार शुल्क के रूप में 500 रुपये देना होगा। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में सुधार शुल्क के रूप में 500 रुपये देना होगा। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | July 2, 2024 | 12:02 PM IST

नई दिल्ली : राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने राजस्थान सरकार के जेल विभाग में डिप्टी जेलर पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 जुलाई से शुरू होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

आरपीएससी डिप्टी जेलर भर्ती 2024 के लिए आवेदन पत्र जमा करने और शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 6 अगस्त रात 12 बजे तक है।

RPSC Deputy Jailor Recruitment 2024: आयुसीमा

आरपीएससी डिप्टी जेलर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सरकारी नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

RPSC Deputy Jailor Recruitment 2024: कैटेगरीवाइज रिक्तियों की संख्या

राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से राजस्थान में डिप्टी जेलर के कुल 73 पदों पर पात्र उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। रिक्तियों की संख्या नीचे देख सकते हैं-

नॉन टीएसपी क्षेत्र

  • अनारक्षित - 26 पद
  • ईडब्ल्यूएस - 07 पद
  • एससी - 11 पद
  • एसटी - 09 पद
  • ओबीसी - 14 पद
  • एमबीसी - 03 पद
  • कुल - 70 पद

टीएसपी क्षेत्र

  • अनारक्षित - 01 पद
  • एसटी - 02 पद
  • कुल : 03 पद

RPSC Deputy Jailor Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

आरपीएससी डिप्टी जेलर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि ओबीसी, बीसी और एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क लागू है। जबकि आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को सुधार शुल्क के रूप में 500 रुपये देना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान राजस्थान ई मित्र पोर्टल पर नकद या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।

RPSC Deputy Jailor Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

राजस्थान डिप्टी जेलर भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी स्ट्रीम में विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी का कामकाजी ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान भी होना जरूरी है।

Also read Rajasthan NMMS Result 2024: राजस्थान एनएमएमएस परिणाम जारी, rajshaladarpan.nic.in से करें डाउनलोड

RPSC Deputy Jailor Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
  • इंटरव्यू
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल जांच

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications