RPF Constable Exam City Slip 2025: आरपीएफ कांस्टेबल एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, परीक्षा तिथि जानें

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) पंजीकरण के दौरान उम्मीदवारों द्वारा भरी गई प्राथमिकताओं के आधार पर परीक्षा केंद्र आवंटित करेगा। हालांकि, फाइनल आवंटन उपलब्धता और अन्य कारकों पर निर्भर करेगा।

आरपीएफ कांस्टेबल हॉल टिकट 2025 परीक्षा से 3 से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
आरपीएफ कांस्टेबल हॉल टिकट 2025 परीक्षा से 3 से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | February 21, 2025 | 03:00 PM IST

नई दिल्ली : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आरपीएफ परीक्षा सिटी सूचना पर्ची 2025 जारी कर दी है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा सिटी स्लिप चेक कर सकते हैं।

आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा सिटी सूचना स्लिप में परीक्षा शहर और निर्धारित शिफ्ट समय के बारे में जानकारी शामिल होगी। उम्मीदवार अब रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइटों से अपनी पर्चियां डाउनलोड कर सकते हैं।

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) पंजीकरण के दौरान उम्मीदवारों द्वारा भरी गई प्राथमिकताओं के आधार पर परीक्षा केंद्र आवंटित करेगा। हालांकि, फाइनल आवंटन उपलब्धता और अन्य कारकों पर निर्भर करेगा।

RPF Constable Exam 2025: एडमिट कार्ड डिटेल्स

आरपीएफ कांस्टेबल हॉल टिकट 2025 परीक्षा से 3 से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। उम्मीदवार उम्मीद कर सकते हैं कि उनका आरपीएफ कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025 पीडीएफ 28 फरवरी तक जारी हो जाएगा।

RPF Constable Exam City Slip 2025: परीक्षा तिथि

आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा 2 मार्च से 22 मार्च, 2025 तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और अपने साथ लेकर जाना होगा।

Also read RPSC RAS Prelims Result 2025: राजस्थान आरएएसी प्रारंभिक परीक्षा परिणाम जारी, मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें

RPF Constable Exam City Slip 2025: शिफ्ट टाइमिंग्स

आरपीएफ कांस्टेबल 2025 परीक्षा 2 से 20 मार्च तक प्रत्येक दिन 3 शिफ्ट में होगी और परीक्षा की अवधि 1.5 घंटे (90 मिनट) रहेगी। परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का रिपोर्टिंग समय परीक्षा शुरू होने से 1.5 घंटा पहले है।

RPF Constable Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

आरआरबी कई शहरों में 4,208 रिक्तियों के लिए पात्र उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए आरपीएफ कांस्टेबल सीबीटी परीक्षा 2025 आयोजित कर रहा है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications