RRB RPF Constable Admit Card 2025: आरपीएफ कांस्टेबल एडमिट कार्ड क्षेत्रीय वेबसाइट पर जल्द, परीक्षा 2 मार्च से

इससे पहले, आरआरबी ने आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए सिटी स्लिप जारी की है।

आरपीएफ कांस्टेबल 2025 परीक्षा 2 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आरपीएफ कांस्टेबल 2025 परीक्षा 2 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | February 22, 2025 | 04:30 PM IST

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही अपनी क्षेत्रीय वेबसाइटों पर आरपीएफ कांस्टेबल 2025 एडमिट कार्ड (RPF Constable 2025 Admit Card) जारी करेगा। आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार लॉगिन आईडी और पासवर्ड की सहायता से आरपीएफ कांस्टेबल हाल टिकट 2025 डाउनलोड कर सकेंगे।

आरपीएफ कांस्टेबल हाल टिकट एक अनिवार्य दस्तावेज है। आरपीएफ कांस्टेबल एडमिट कार्ड के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इससे पहले, आरआरबी ने आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए सिटी स्लिप जारी की है। सूचना पर्ची में परीक्षा शहर और निर्धारित शिफ्ट की जांच कर सकते हैं।

एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा 2025 2 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित की जाएगी। आरआरबी आरपीएफ परीक्षा 90 मिनट की अवधि के लिए आयोजित होगी, पेपर में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। आरआरबी आरपीएफ मार्किंग स्कीम के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा।

Also readRRB ALP CBT 1 Result Date: आरआरबी एएलपी सीबीटी 1 रिजल्ट rrbapply.gov.in पर जल्द, अपेक्षित कट ऑफ जानें

परीक्षा पास करने के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल श्रेणियों के उम्मीदवारों को न्यूनतम 35% अंक प्राप्त करने होंगे। एससी और एसटी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण प्रतिशत 30% है। आरआरबी इस भर्ती अभियान के माध्यम से आरपीएफ में कांस्टेबल के 4,208 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करेगा।

आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के तहत सीबीटी में शामिल हुए उम्मीदवारों को उनके प्रदर्शन के आधार पर शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), शारीरिक माप परीक्षा (PMT) और दस्तावेज सत्यापन (DV) के लिए बुलाया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

RRB RPF Constable Exam Admit Card 2025: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आरपीएफ कांस्टेबल ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

  • अपने क्षेत्र की आधिकारिक आरआरबी वेबसाइट पर जाएं।
  • “आरपीएफ कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025” पर क्लिक करें।
  • कैंडिडेट लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • अपना एडमिट कार्ड चेक करें और इसे डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications