RITES Recruitment 2025: रेल इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर के 400 पदों पर निकली भर्ती, 25 दिसंबर तक करें आवेदन

Abhay Pratap Singh | November 27, 2025 | 04:42 PM IST | 2 mins read

RITES असिस्टेंट मैनेजर चयन प्रक्रिया में रिटन एग्जाम, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन चरण शामिल है। चयनित उम्मीदवारों को 42,478 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

RITES असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2025 परीक्षा 11 जनवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
RITES असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2025 परीक्षा 11 जनवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (RITES) लिमिटेड ने सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल सहित विभिन्न इंजीनियरिंग और तकनीकी विषयों में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rites.com पर जाकर अंतिम तिथि 25 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

राइट्स असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2025 के माध्यम से कुल 400 पदों को भरा जाएगा। इसमें सिविल के 120 पद, इलेक्ट्रिकल के 55, मैकेनिकल के 150, सिग्नल एंड टेलिकम्युनिकेशन के 10, मेटलर्जी के 26, केमिकल के 11, आईटी के 14, फूड टेक्नोलॉजी के 12 और फॉर्मा के 2 पद शामिल हैं।

पात्रता मानदंड के अनुसार, उम्मीदवार के पास पदानुसार संबंधित विषय में इंजीनियरिंग/ फार्मेसी की स्नातक डिग्री होना आवश्यक है। साथ ही, 2 वर्ष का न्यूनतम कार्य अनुभव हो। आवेदक की आयु 25 दिसंबर, 2025 तक अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु-सीमा में छूट दी जाएगी।

नोटिस में कहा गया कि, यह अपॉइंटमेंट शुरू में पूरी तरह से कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर एक साल के लिए होगा, जिसे आपसी सहमति और संतोषजनक परफॉर्मेंस के आधार पर असाइनमेंट पूरा होने तक बढ़ाया जा सकता है।

Also readRRB Group D Exam 2025: आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 27 नवंबर से होगी शुरू, मुफ्त यात्रा नियम और दिशानिर्देश जानें

रेल इंडिया असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ ओबीसी उम्मीदवारों को 600 रुपये और ईडब्ल्यूएस/ एसटी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट को 300 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 नवंबर से शुरू है। लिखित परीक्षा 11 जनवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी।

RITES असिस्टेंट मैनेजर चयन प्रक्रिया में रिटन एग्जाम, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन चरण शामिल है। राइट्स लिमिटेड में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 42,478 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट राइट्स करियर पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

RITES Assistant Manager Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार अंतिम तिथि तक रेल इंडिया असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • डायरेक्ट लिंक recruit.rites.com/frmRegistration.aspx पर जाएं।
  • आवश्यक विवरण के साथ पंजीकरण और जनरेट क्रेडेंशियल से लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • राइट्स एएम फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications