राइट्स असिस्टेंट मैनेजर पद पर भर्ती के लिए सामान्य वर्ग को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा।
Abhay Pratap Singh | April 15, 2024 | 07:07 PM IST
नई दिल्ली: रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड (राइट्स) में असिस्टेंट मैनेजर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राइट्स की ऑफिशियल वेबसाइट rites.com/Career पर जाकर ऑनलाइन माध्यम में आवेदन कर सकते हैं।
राइट्स असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2024 के तहत एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। वहीं, आवेदन प्रक्रिया 7 अप्रैल से शुरू कर दी गई है। आवेदन फॉर्म भरने से पहले कैंडिडेट को पात्रता मानदंड संबंधित जानकारी पढ़ लेनी चाहिए। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
आवेदन के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट को 600 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, रिजर्व कैटेगरी जैसे ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट को 300 रुपये फीस देनी होगी। शुल्क भुगतान में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कैंडिडेट हेल्पलाइन नंबर 011-33557000 पर संपर्क कर सकते हैं।
राइट्स भर्ती 2024 के तहत आवेदन पत्र भरने वाले कैंडिडेट की अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। वहीं, कैंडिडेट के पास पदानुसार संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में छूट, शैक्षणिक योग्यता और भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना देख सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के माध्यम कुल 74 असिस्टेंट मैनेजर के रिक्त पद भरे जाएंगे। जिनमें से असिस्टेंट मैनेजर (मैकेनिकल/धातुकर्म) के 34 पद, असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स) के 28 पद और असिस्टेंट मैनेजर (सिविल) के 8 पदों भर्ती की जाएगी। इसके अलावा असिस्टेंट मैनेजर (आईटी/सीएस) के 2 पद भरे जाएंगे।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन कर आसानी से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं: