REET Exam Date 2025: रीट परीक्षा के लिए आज जारी हो सकता है नोटिफिकेशन, रजिस्ट्रेशन, परीक्षा तिथि जानें

रीट 2025 के लिए आवेदन करने के पात्र अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन विंडो खुलने के बाद rajeduboard.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे।

REET 2025 Notification Date की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री ने 9 नवंबर को की थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
REET 2025 Notification Date की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री ने 9 नवंबर को की थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | November 25, 2024 | 12:37 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2025 का नोटिफिकेशन आज यानी 25 नवंबर को जारी हो सकता है। नोटिफिकेशन की तिथि की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने 9 नवंबर को की थी। रीट 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र अभ्यर्थी रीट 2025 नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उसमें दी गई तय रजिस्ट्रेशन तिथि पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे।

पिछले ब्रोशर के अनुसार, रीट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 550 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि लेवल 1 और लेवल 2 दोनों पेपरों के लिए 750 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे।

यदि आवेदन शुल्क में कोई बदलाव होता है तो उसे रीट 2025 अधिसूचना में अभ्यर्थियों के साथ साझा किया जाएगा। 9 नवंबर को शिक्षा मंत्री की घोषणा के अनुसार रीट 2025 अगले साल फरवरी में आयोजित की जाएगी।

REET 2025 Notification: अधिसूचना जल्द

मंत्री ने रीट 2025 के लिए आवेदन तिथि की भी घोषणा की है। रीट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 1 दिसंबर से शुरू होंगे। उन्होंने बताया था कि रीट 2024 का विस्तृत नोटिफिकेशन 25 नवंबर तक जारी कर दिया जाएगा।

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरबीएसई को नोडल एजेंसी से पत्र नहीं मिला है। ऐसे में आवेदन में देरी होने की संभावना है। कल 26 नवंबर को रीट को लेकर जयपुर में बैठक होगी, उसके बाद ही नोटिफिकेशन जारी होगा।

Also readREET Exam Date 2025: फरवरी में होगा रीट 2025 का आयोजन, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान, जानें आवेदन तिथि

REET Exam Date 2025: पात्रता मानदंड

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा लेवल 1 के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं और बीएसटीसी (बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स) उत्तीर्ण होना चाहिए। जबकि लेवल 2 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को स्नातक और बी.एड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) उत्तीर्ण होना चाहिए।

रीट में आरक्षित वर्गों को पात्रता अंकों में 5% से 20% तक छूट मिलेगी। पहले खबर थी कि रीट 2025 जनवरी के दूसरे सप्ताह में आयोजित होगी, लेकिन शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्पष्ट किया है कि परीक्षा फरवरी में आयोजित की जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications