REET Answer Key 2025: क्या कल तक जारी होगी रीट आंसर की? अभ्यर्थी बोर्ड से पूछ रहे सवाल, जानें लेटेस्ट अपडेट

रीट 2024 परीक्षा के करीब एक माह बाद भी आंसर की जारी नहीं करने पर अभ्यर्थी आरबीएसई के प्रति नाराजगी व आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।

आरबीएसई ने रीट रिजल्ट के लिए कोई आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आरबीएसई ने रीट रिजल्ट के लिए कोई आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | March 24, 2025 | 01:31 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) 27 और 28 फरवरी को आयोजित राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 की प्रोविजनल आंसर-की किसी भी समय जारी कर सकता है। प्रदेश के अभ्यर्थी रीट आंसर की का इंतजार कर रहे हैं। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरबीएसई कल यानी 25 मार्च तक रीट 2025 आंसर-की जारी कर सकता है। इस संबंध में राजस्थान बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक तारीख और अपडेट साझा नहीं किया गया है।

रीट 2025 आंसर की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। रीट आंसर की आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जारी की जाएगी।

रीट लेवल 1 और 2 परीक्षा में करीब 14.5 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए, जिसमें राजस्थान के साथ यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश और हरियाणा के अभ्यर्थी शामिल थे। अब ये अभ्यर्थी 'एक्स' प्लेटफॉर्म पर बोर्ड से कठिन सवाल पूछ रहे हैं।

REET Answer Key 2025 Kab Aayegi: रीट आंसर की 2025 कब आएगी ?

अभ्यर्थी लगातार राजस्थान बोर्ड से पूछ रहे हैं कि, ''रीट आंसर-की 2025 कब आएगी?'' वहीं, कुछ अभ्यर्थी परीक्षा के करीब एक महीने बाद भी आंसर-की जारी नहीं करने पर बोर्ड के प्रति नाराजगी और कटाक्ष भी कर रहे हैं।

रीट अभ्यर्थी राजस्थान बोर्ड चेयरमैन से पूछ रहे हैं कि रीट आंसर-की आज आएगी या कल? गौरतलब है कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बोर्ड कल (25 मार्च) तक रीट आंसर की 2025 जारी कर सकता है।

Also readREET Answer Key 2025 Live: रीट आंसर की पर क्या है लेटेस्ट अपडेट? आपत्ति शुल्क, वेबसाइट लिंक, कटऑफ जानें

REET Answer Key 2025: रीट रिजल्ट कब तक होगा जारी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 7 से 15 दिन का समय देगा। इसके बाद रीट रिजल्ट जारी किया जाएगा। आरबीएसई ने रीट रिजल्ट के लिए कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है।

संभव है कि जिस तरह से राजस्थान बोर्ड रीट प्रोविजनल आंसर-की जारी करने में समय ले रहा है, उसी तरह रीट 2024 के रिजल्ट में भी देरी हो सकती है। इस बार बोर्ड परीक्षाओं के कारण भी रिजल्ट में देरी हो सकती है।

रीट रिजल्ट 2024 मई-जून महीने तक जारी किया जा सकता है। इस बीच, रीट 2022 परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर अपने रीट लेवल 1, 2 संशोधित परिणाम भी जारी करने की मांग कर रहे हैं।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications