RCF Kapurthala Recruitment 2024: रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में अपरेंटिस पदों पर भर्ती, जानें आवेदन की प्रक्रिया

आरसीएफ कपूरथला अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को भर्ती नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

रेल कोच फैक्ट्री भर्ती 2024। (प्रतीकात्मक-विकीमीडिया)
रेल कोच फैक्ट्री भर्ती 2024। (प्रतीकात्मक-विकीमीडिया)

Saurabh Pandey | March 15, 2024 | 03:30 PM IST

नई दिल्ली : रेल कोच फैक्ट्री (आरसीएफ) कपूरथला ने विभिन्न ट्रेड अपरेंटिस पदों के लिए भर्ती निकाली है। इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 मार्च से शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 9 अप्रैल 2024 तक है। इच्छुक उम्मीदवार आरसीएफ कपूरथला की आधिकारिक वेबसाइट rcf.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Rail Coach Factory Kapurthala Vacancy ट्रे़डवाइज रिक्तियों का विवरण

रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला ने अपरेंटिस पदों के लिए 550 रिक्तियां जारी की हैं। इन रिक्तियों का विवरण और ट्रेड नीचे दिया जा रहा है, जहां आप इसे चेक कर सकते हैं।

  • फिटर - 200 पद
  • वेल्डर (G,E) - 230 पद
  • मशीनिस्ट - 5 पद
  • पेंटर - 20 पद
  • कारपेंटर - 5 पद
  • इलेक्ट्रीशियन - 75 पद
  • एसी एवं रेफ्रिजरेटर मैकेनिक - 15 पद

RCF Kapurthala Apprentice Recruitment 2024 आयुसीमा

आरसीएफ कपूरथला भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए ऊपरी सीमा में 5 वर्ष की छूट और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 3 वर्ष की छूट मिलेगी।

Rail Coach Factory Kapurthala Vacancy शैक्षणिक योग्यता

आरसीएफ कपूरथला भर्ती 2024 उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने और किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उपयुक्त ट्रेड में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र प्राप्त करना आवश्यक है। दिव्यांगों (पीडब्ल्यूडी) के लिए ऊपरी आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट है।

Also read UKMSSB Recruitment 2024: उत्तराखंड में नर्सिंग ऑफिसर के 1455 पदों पर आवेदन शुरू, 44 हजार से अधिक वेतन

RCF Kapurthala Apprentice Recruitment 2024 ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rcf.Indianrailways.gov.in पर जाएं।
  • अपनी डिटेल के साथ पंजीकरण करें।
  • अब लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अब दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications