Rajasthan Board Result 2024: आरबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट अगले हफ्ते हो सकते हैं जारी, इन वेबसाइट्स पर रखें नजर

जो छात्र राजस्थान बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए थे, वे रोल नंबर और अन्य विवरण जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके रिलीज के बाद अपना परिणाम देख सकते हैं।

आरबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया यहां बताई गई है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
आरबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया यहां बताई गई है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | May 10, 2024 | 04:23 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आरबीएसई) कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों पर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजस्थान बोर्ड अगले हफ्ते मैट्रिक और इंटरमीडिएट के नतीजे जारी कर सकता है। बोर्ड ने अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर लिया है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे देख सकेंगे।

जो छात्र राजस्थान बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए थे, वे रोल नंबर और अन्य विवरण जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके अपना परिणाम देख सकते हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अलावा एसएमएस के माध्यम से भी आरबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम 2024 की जांच कर सकेंगे।

RBSE Rajasthan Board Result Via SMS 2024: एसएमएस से देखें रिजल्ट

छात्र नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से RBSE Rajasthan Board Result देख सकते हैं-

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में मैसेजिंग ऐप खोलें।
  • RBSE10<space>Roll Number और RBSE12<space>Roll Number टाइप करें।
  • इस एसएमएस को 56263 पर भेजें।
  • Rajasthan 10th, 12th Result 2024 एसएमएस के रूप में प्राप्त होगा।

Rajasthan Board Result 2024: परिणाम वेबसाइट

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इसे इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे-

  • rajeduboard.rajasthan.gov.in
  • rajresults.nic.in
  • digilocker.gov.in
  • results.gov.in
  • indiaresults.com

Also readRBSE 10th, 12th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं नतीजे इस दिन हो सकते हैं जारी, जानें लेटेस्ट अपडेट

RBSE 10th, 12th Result 2024: ऐसे देख सकेंगे नतीजे

आधिकारिक घोषणा के बाद, छात्र निम्नलिखित चरणों का पालन करके RBSE 10th, 12th Result 2024 आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, RBSE 10th, 12th Result 2024 Link पर क्लिक करें।
  • एडमिट कार्ड में दिया गया रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।
  • RBSE 10th, 12th Result 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।

बता दें कि राजस्थान बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में दोनों कक्षाओं में कुल 20 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। आंकड़ों के मुताबिक, आरबीएसई हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 2024 में 11 लाख छात्र और इंटरमीडिएट परीक्षा में 9 लाख छात्र उपस्थित हुए थे।

आरबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2024 7 मार्च से 30 मार्च तक पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी। वहीं, आरबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 29 फरवरी को शुरू हुई और 4 अप्रैल 2024 को समाप्त हुई।

पिछले साल आरबीएसई ने 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी किया था, जबकि 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट 25 मई को और 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 19 जून को जारी किया गया था।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications