जो छात्र राजस्थान बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए थे, वे रोल नंबर और अन्य विवरण जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके रिलीज के बाद अपना परिणाम देख सकते हैं।
Santosh Kumar | May 10, 2024 | 04:23 PM IST
नई दिल्ली: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आरबीएसई) कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों पर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजस्थान बोर्ड अगले हफ्ते मैट्रिक और इंटरमीडिएट के नतीजे जारी कर सकता है। बोर्ड ने अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर लिया है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे देख सकेंगे।
जो छात्र राजस्थान बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए थे, वे रोल नंबर और अन्य विवरण जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके अपना परिणाम देख सकते हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अलावा एसएमएस के माध्यम से भी आरबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम 2024 की जांच कर सकेंगे।
छात्र नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से RBSE Rajasthan Board Result देख सकते हैं-
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इसे इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे-
आधिकारिक घोषणा के बाद, छात्र निम्नलिखित चरणों का पालन करके RBSE 10th, 12th Result 2024 आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं-
बता दें कि राजस्थान बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में दोनों कक्षाओं में कुल 20 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। आंकड़ों के मुताबिक, आरबीएसई हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 2024 में 11 लाख छात्र और इंटरमीडिएट परीक्षा में 9 लाख छात्र उपस्थित हुए थे।
आरबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2024 7 मार्च से 30 मार्च तक पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी। वहीं, आरबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 29 फरवरी को शुरू हुई और 4 अप्रैल 2024 को समाप्त हुई।
पिछले साल आरबीएसई ने 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी किया था, जबकि 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट 25 मई को और 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 19 जून को जारी किया गया था।
कई उम्मीदवारों ने सीयूईटी 2024 परीक्षा तिथि के साथ टकराव को लेकर महाराष्ट्र सेल से यह अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर संशोधित परीक्षा तिथि की अधिसूचना देख सकते हैं।
Santosh Kumar