आरबीएसई कक्षा 5वीं और 8वीं रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद विद्यार्थी राजस्थान बोर्ड रोल नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉगिन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
Saurabh Pandey | May 29, 2024 | 04:16 PM IST
नई दिल्ली : राजस्थान शिक्षा निदेशालय की तरफ से कक्षा 5वीं और 8वीं का रिजल्ट कल यानी 30 मई को दोपहर 3 बजे जारी किया जाएगा। आरबीएसई कक्षा 5वीं और 8वीं परीक्षा में शामिल विद्यार्थी अपना रिजल्ट rajshaladarpan.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।
शिक्षा विभाग जयपुर की तरफ से सोशल मीडिया साइट एक्स पर जानकारी दी गई है। इसमें लिखा है- शासन सचिव , स्कूल शिक्षा ,श्री कृष्ण कुणाल द्वारा 30 मई 2024 , गुरुवार को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद , शिक्षा संकुल ,जयपुर में दोपहर 3 बजे कक्षा 8 एवं 5 का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा
आरबीएसई कक्षा 5वीं के बोर्ड परीक्षा में 14 लाख 37 हजार विद्यार्थी शामिल हुए हैं, जबकि कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा में 12 लाख 50 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं। आरबीएसई कक्षा 5वीं और 8वीं रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद विद्यार्थी राजस्थान बोर्ड रोल नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉगिन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं परीक्षा में शामिल विद्यार्थी इस बात का ध्यान रखें कि राजस्थान 5वीं और 8वीं कक्षा का रिजल्ट आरबीएसई वेबसाइट rajeduboard.rajastha.gov.in पर नहीं जारी होगा। ये नतीजे राजस्थान शाला दर्पण की वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in result पर अपलोड किए जाएंगे।
राजस्थान बोर्ड की तरफ से कक्षा 5वीं की परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल से 4 मई 2024 तक किया गया था। आरबीएसई 5वीं की परीक्षाएं सुबह 8 बजे से 10.30 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की गई थी। वहीं बोर्ड द्वारा कक्षा 8वीं की वार्षिक परीक्षाएं 28 मार्च से 4 अप्रैल के बीच दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की गई थी।