Santosh Kumar | January 13, 2026 | 10:27 AM IST | 1 min read
जो स्टूडेंट्स 5वीं क्लास की परीक्षा में फेल होंगे, उन्हें अगली क्लास में प्रमोट नहीं किया जाएगा। फेल होने वाले स्टूडेंट्स को दोबारा परीक्षा देनी होगी।

नई दिल्ली: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आरबीएसई) स्टूडेंट्स के लिए अपनी परीक्षा प्रणाली में बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। नए प्रस्तावित नियमों के तहत, फेल होने वाले स्टूडेंट्स को ऑटोमैटिकली अगली क्लास में प्रमोट करने की व्यवस्था पूरी तरह खत्म कर दी जाएगी। जो स्टूडेंट्स 5वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में फेल होंगे, उन्हें अगली क्लास में प्रमोट नहीं किया जाएगा। फेल होने वाले स्टूडेंट्स को दोबारा परीक्षा देनी होगी।
आरबीएसई के आधिकारिक एक्स हैंडल के अनुसार, सरकार नो डिटेंशन पॉलिसी को समाप्त करने की तैयारी कर रही है। नए नियमों के तहत यदि कोई छात्र दोबारा भी परीक्षा में पास नहीं हो पाता है, तो उसे उसी कक्षा में पढ़ाई जारी रखनी होगी।
सरकार का कहना है कि बिना फेल किए अगली कक्षा में प्रमोट करने की व्यवस्था के कारण बच्चों के पढ़ाई के स्तर में गिरावट आ रही थी और छात्र पढ़ाई को लेकर कम गंभीर हो गए थे। इसी वजह से यह फैसला लिया गया है।
यह नया नियम शैक्षणिक सत्र 2026-27 से लागू होगा और शिक्षा विभाग जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करेगा। सरकार का उद्देश्य इन बदलावों के माध्यम से छात्रों की सीखने की गुणवत्ता और शैक्षणिक स्तर में सुधार करना है।
आरबीएसई ने 2026 की क्लास 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट पहले ही जारी कर दी है। आरबीएसई 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं फरवरी में शुरू होंगी। राजस्थान बोर्ड टाइम टेबल 2026 शाला दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध है।
राजकीय क्वींस कॉलेज के प्राचार्य सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीएम मोदी ने पिछले दिनों इसी विद्यालय की छात्रा पायल पटेल के तमिल भाषा सीखने और बोलने की प्रशंसा की थी और इसे देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूल में तमिल भाषा सिखाने के लिए सायंकालीन कक्षा चलाने का निर्देश दिया है।
Press Trust of India