Ram Temple Ceremony: रामलला के ऐतिहासिक दिन पर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बनाई सबसे बड़ी रंगोली

एबीवीपी से जुड़े छात्र रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली बनाई, जो 50 फीट लंबी और 30 फीट चौड़ी है।

रामलला की रंगोली 50 फीट लंबी और 30 फीट चौड़ी  (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
रामलला की रंगोली 50 फीट लंबी और 30 फीट चौड़ी (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | January 22, 2024 | 09:40 AM IST

नई दिल्ली: 22 जनवरी का दिन राम भक्तों के लिए एक नई सुबह लेकर आया है। यह ऐतिहासिक दिन उन लाखों शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है जिन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के सपने को आंखों में संजोए हमेशा के लिए आंखें मूंद लीं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक दिन आज हर कोई किसी न किसी रूप में भगवान श्री राम को याद कर रहा है।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा का जश्न अनोखे अंदाज में मनाने की तैयारी की है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े छात्र राम मंदिर और रामलला के लिए दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली बना रहे हैं, जिसे सोमवार सुबह 11 बजे प्रदर्शित किया जाएगा।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मीडिया संयोजक अभिनव मिश्रा ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के शिविर में एबीवीपी से जुड़े छात्र दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली बना रहे हैं, जो 50 फीट लंबी और 30 फीट चौड़ी है। उन्होंने बताया कि रंगोली बनाने के इस काम में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुल 40 छात्र लगे हुए हैं, जिनमें से 30 लड़कियां और 10 लड़के हैं।

11 बजे प्रदर्शित की जाएगी रंगोली

अभिनव मिश्रा ने बताया कि यह रंगोली अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर और रामलला की है जिसकी सुबह 11 बजे स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके अलवा इस रंगोली को सबसे बड़ी रंगोली के रूप में गिनीज बुक में दर्ज कराने के लिए भी आवेदन किया गया है। मिश्रा का दावा है कि श्रीराम और राम मंदिर की इतनी बड़ी रंगोली अभी तक पूरी दुनिया में नहीं बनाई गई है।

समारोह का 283 स्थानों पर लाइव प्रसारण

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ram Temple Ceremony) का संगम नगरी प्रयागराज में 283 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। ये एलईडी स्क्रीन शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों, सेवा बस्तियों (दलित बस्तियों), चौराहों और प्रमुख मंदिरों के पास लगाई जा रही हैं ताकि लोग राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षण के गवाह बन सकें।

श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) को लेकर इस वक्त भारत समेत पूरी दुनिया भगवा रंग में रंगी हुई है। देश एक बार फिर दिवाली माना रहा है। राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। इस समारोह में क्रिकेटरों, पूर्व जजों, कारसेवकों के परिवारों और संतों समेत कई लोगों को आमंत्रित किया गया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications