Abhay Pratap Singh | March 24, 2024 | 12:36 PM IST | 1 min read
राजस्थान सफाई कर्मचारी 2024 के तहत आवेदन सुधार विंडो 27 मार्च से 2 अप्रैल 2024 तक खुली रहेगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
नई दिल्ली: राजस्थान सरकार के स्थानीय स्वशासन विभाग (एलएसजी) द्वारा आज यानी 24 मार्च को सफाई कर्मचारी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के तहत सफाई कर्मचारियों की कुल 24,797 रिक्तियां भरी जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों के लिए 27 मार्च से 2 अप्रैल तक आवेदन सुधार विंडो खोली जाएगी। राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवार को पे मैट्रिक्स लेवल-1 के तहत वेतन दिया जाएगा।
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, कैंडिडेट के आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी। इसके अलावा, आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 600 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, रिजर्व और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के कैंडिडेट को 400 रुपये एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम में जमा करना होगा।
उम्मीदवार राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। वहीं, आवेदक के पास सफाई करने का न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव हो। इसके अलावा विधवा या तलाकशुदा महिला को सफाई कर्मी भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी।
उम्मीदवार नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों की सहायता से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं: