Saurabh Pandey | September 3, 2025 | 11:30 AM IST | 1 min read
कक्षा 9वीं से 12वीं तक के शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को STET पास होना अनिवार्य होगा।
नई दिल्ली : बिहार स्कूल परीक्षा समिति द्वारा संचालित होने वाली एसटेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 सितंबर से शुरू होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 16 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (TRE.4) से पहले राज्य में राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी एसटेट का आयोजन किया जाएगा।
बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा 4 से 25 अक्टूबर तक चलेगी, जबकि रिजल्ट 1 नंवबर को जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से पहले जारी किए जाएंगे।
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा टीआरई 4 की परीक्षा 16 दिसंबर से 19 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। इसका रिजल्ट 20 से 24 जनवरी तक जारी किया जाएगा।
बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अब तक टीआरई 4 के लिए जिलों से अब तक 28 हजार रिक्तियां आई हैं। हालांकि अभी कई जिलों से रिक्तियां आना बाकी हैं। डोमिसाइल के प्रश्न पर शिक्षा मंत्री ने बताया कि 14 प्रतिशत सीटों पर ही अन्य राज्यों के उम्मीदवार आ सकते हैं।
इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों की सुविधा के लिए, उनके निवास स्थान से 100 किलोमीटर के दायरे में परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाएंगे। एसएससी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर परीक्षा और एडमिट कार्ड की तारीख की घोषणा करेगा।
Santosh Kumar