Abhay Pratap Singh | November 15, 2025 | 10:59 AM IST | 2 mins read
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परिणाम 2025 में चयनित उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक माप परीक्षा (PST) में शामिल होने के लिए पात्र हैं।

नई दिल्ली: राजस्थान पुलिस विभाग (Rajasthan Police Dep.) ने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल दूसंचार कांस्टेबल (ड्राइवर) और दूरसंचार कांस्टेबल सामान्य भर्ती 2025 के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल जीडी भर्ती का रिजल्ट जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है।
राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा का परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें चयन प्रक्रिया के अगले चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक माप परीक्षा (PST) के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 परीक्षा 13 और 14 सितंबर को आयोजित की गई थी।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं शारीरिक माप परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर से 07 दिसंबर, 2025 तक महाराणा भूपाल स्टेडियम, उदयपुर, राजस्थान में किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, पीईटी/ पीएसटी, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण शामिल है।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट 2025 में सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद, चयनित उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट सूची जारी की जाएगी। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा में 3.50 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से राजस्थान पुलिस विभाग में कुल 10,036 कांस्टेबल के रिक्त पदों को भरा जाएगा। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 से संबंधित अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं: