Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के 9,617 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

अभ्यर्थी पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई 2025 है।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 से संबंधित विवरण इस लेख में आगे दिए गए हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 से संबंधित विवरण इस लेख में आगे दिए गए हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | April 28, 2025 | 05:25 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान पुलिस विभाग ने कांस्टेबल के रिक्त पदों को भरने के लिए पंजीकरण विंडो खोल दी है। विभाग के इस भर्ती अभियान का लक्ष्य 9,617 रिक्तियों को भरना है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 से संबंधित विवरण इस लेख में आगे दिए गए हैं।

अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 मई 2025 है।

आवेदन की अंतिम तिथि के बाद 18 से 20 मई 2025 तक आवेदन में गलती सुधारने का मौका मिलेगा। इसके लिए वेबसाइट पर लिंक दिया जाएगा। इस तय समय से पहले या बाद में कोई गलती सुधारने का मौका नहीं मिलेगा।

Rajasthan Police Constable Bharti 2025: आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी (क्रीमी लेयर), ईबीसी और राज्य के बाहर के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। राज्य के ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), ईबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, टीएसपी और सहरिया श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क देना होगा।

कुल 9,617 पदों में से 8,148 पद कांस्टेबल (सामान्य, ड्राइवर, बैंड) के लिए हैं, जबकि 1,469 पद कांस्टेबल (पुलिस टेलीकॉम ऑपरेटर/ड्राइवर) के लिए हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड की सामान्य पात्रता परीक्षा 2024 उत्तीर्ण होना चाहिए।

Also readSSC CPO Result 2024: एसएससी एसआई दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ पीईटी रिजल्ट ssc.gov.in पर जारी, डाउनलोड करें

Rajasthan Police Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती पात्रता के अनुसार, सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने होंगे, जबकि एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 35% अंक चाहिए।

कांस्टेबल पदों के लिए चयन प्रक्रिया सबसे पहले लिखित होगी। इसके बाद PET-PST से गुजरना होगा। लिखित और दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। अंत में चयनित अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच होगी।

आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जारी अधिसूचना को पढ़ें और सुनिश्चित करें कि वे सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं। शर्तों को पूरा न कर पाने की स्थिति में किसी भी समय उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications