Rajasthan Police Constable Exam 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा आज, जानें गाइडलाइंस, जरूरी दस्तावेज

Santosh Kumar | September 13, 2025 | 08:17 AM IST | 2 mins read

पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण का प्रावधान किया गया है, जिसके अनुसार विज्ञापित पदों में महिला अभ्यर्थियों के लिए कुल 3303 पद शामिल किए गए हैं।

राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 10 हजार पदों पर भर्ती के लिए 5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 10 हजार पदों पर भर्ती के लिए 5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा आयोजित कांस्टेबल भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा आज से शुरू हो रही है, जो 14 सितंबर तक चलेगी। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के तहत सामान्य कांस्टेबल, ड्राइवर, बैंड और पुलिस दूरसंचार कांस्टेबल जैसे पदों पर कुल 10,000 रिक्तियां भरी जाएंगी। राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 10 हजार पदों पर भर्ती के लिए 5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा में कुल 5,24,740 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अधिकारियों ने बताया कि भर्ती परीक्षा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

अतिरिक्त महानिदेशक बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि विज्ञापित पदों कांस्टेबल (सामान्य), चालक, बैंड, पुलिस दूरसंचार और हाल ही में गठित 3 महिला बटालियन अमृता देवी, कालीबाई और पद्मिनी देवी के पद शामिल हैं।

Rajasthan Police Recruitment 2025: महिलाओं के लिए 33% आरक्षण

पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण का प्रावधान किया गया है, जिसके अनुसार विज्ञापित पदों में महिला अभ्यर्थियों के लिए कुल 3303 पद शामिल किए गए हैं। आज पुलिस दूरसंचार कांस्टेबल और चालक पद के लिए परीक्षा होगी।

कांस्टेबल पुलिस, इंटेलीजेंस, आरएसी, एमबीसी, कांस्टेबल सामान्य और चालक पदों के लिए परीक्षा 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी। 13 सितंबर को 9 जिलों के 280 परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में 1,05,846 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

14 सितंबर को प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक 21 जिलों के 582 परीक्षा केन्द्रों पर 2,09,987 अभ्यर्थी तथा द्वितीय पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक 21 जिलों के 580 परीक्षा केन्द्रों पर 2,08,907 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

Also readRajasthan Police Admit Card 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड police.rajasthan.gov.in पर जारी

Rajasthan Constable Recruitment 2025: जरूरी दस्तावेज, ड्रेस कोड

सभी परीक्षा केन्द्रों को सीसीटीवी से कवर किया गया है तथा पुलिस मुख्यालय स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसमें लाइव प्रसारण एवं मॉनिटरिंग के लिए आईटी प्रशिक्षित अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

आवश्यक दस्तावेजों में प्रवेश पत्र और वैध फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस शामिल हैं। परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित है।

परीक्षा केंद्र पर सख्त ड्रेस कोड का पालन करना होगा। पुरुष अभ्यर्थी चप्पल, सैंडल या खुले जूते पहन सकते हैं, जबकि महिलाएं साड़ी या सलवार सूट पहन सकती हैं। किसी भी प्रकार के आभूषण, अधिक बटन वाले कपड़े पहनना वर्जित है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications