Rajasthan ITI Admission 2025: राजस्थान आईटीआई एडमिशन राउंड 1 के लिए 18 अगस्त तक करें रिपोर्ट, जानें शेड्यूल

चयनित अभ्यर्थी 18 अगस्त तक मूल दस्तावेजों के साथ प्रशिक्षण शुल्क जमा कराकर आवंटित संस्थान में अपनी सीट सुरक्षित कर सकते हैं।

अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट kdhteapi.rajasthan.gov.in पर अपनी आवंटन स्थिति की जांच कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)

Santosh Kumar | August 13, 2025 | 02:02 PM IST

नई दिल्ली: डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (डीटीई) ने सत्र 2025-26 के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत राउंड 1 का सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट kdhteapi.rajasthan.gov.in पर अपनी आवंटन स्थिति की जांच कर सकते हैं। राउंड 1 के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 18 अगस्त तक अपने आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा, जिसमें दस्तावेज सत्यापन और शुल्क जमा करना शामिल है।

राजस्थान आईटीआई प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन और योग्यता आधारित है। राजस्थान आईटीआई प्रवेश राउंड 1 सीट आवंटन में, उम्मीदवारों को उनके द्वारा चुने गए संस्थान और ट्रेड के आधार पर सीटें आवंटित की गई हैं।

चयनित अभ्यर्थी 18 अगस्त तक मूल दस्तावेजों के साथ प्रशिक्षण शुल्क जमा कराकर आवंटित संस्थान में अपनी सीट सुरक्षित कर सकते हैं। आवंटित सीटों पर प्रवेश की अधिसूचना तथा रिक्त सीटों की जानकारी 19 अगस्त तक जारी की जाएगी।

Rajasthan ITI Admission 2025: राउंड 2 सीट आवंटन 22 अगस्त को

अपवर्ड मूवमेंट और अन्य विकल्प वाले अभ्यर्थियों के लिए दूसरी सीट आवंटन सूची 22 अगस्त को जारी की जाएगी। राउंड 2 प्रवेश प्रक्रिया 27 अगस्त तक चलेगी। कक्षाएं 1 सितंबर से शुरू होंगी। प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 4 अगस्त को जारी की गई।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके आवंटन स्थिति की जांच कर सकते हैं। प्राधिकरण द्वारा पोर्टल पर आवेदन करने की तिथि 10 मई से 31 जुलाई तक निर्धारित की गई थी।

Also read JMI CDOE Admission 2025: जामिया में डिस्टेंस और ऑनलाइन कोर्सेज के लिए एडमिशन शुरू, जानें लास्ट डेट

Rajasthan ITI Admission 2025: एडमिशन शेड्यूल

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में राजस्थान आईटीआई एडमिशन 2025 शेड्यूल देख सकते हैं-

इवेंट डेट

राउंड 1 सीट आवंटन के बाद प्रशिक्षण शुल्क और मूल दस्तावेजों के साथ रिपोर्ट करने की अंतिम तिथि

12 से 18 अगस्त

आवंटित सीटों पर प्रवेशित अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग के संबंध में संस्थानों द्वारा ऑनलाइन सूचना अपलोड करने की अंतिम तिथि

12 से 19 अगस्त

संस्थानों में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थियों द्वारा अपवर्ड मूवमेंट के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर सहमति के आवेदन की अंतिम तिथि

12 से 19 अगस्त

राउंड 2 सीट आवंटन की तिथि

22 अगस्त

राउंड 2 प्रशिक्षण शुल्क एवं मूल दस्तावेज के साथ संस्थान में रिपोर्ट करने की अंतिम तिथि

नोट:- अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सीट आवंटन के बाद पहले आवंटित संस्थान में जमा शुल्क की रसीद की प्रति प्रस्तुत करनी होगी

22 से 26 अगस्त

राउंड 2 सीट आवंटन के पश्चात आवंटित सीटों पर प्रवेश प्राप्त अभ्यर्थियों की संस्थानों में रिपोर्टिंग के लिए संस्थानों द्वारा रिपोर्टिंग सूचना अपलोड करने की अंतिम तिथि

22 से 27 अगस्त

इंटरनल स्लाइडिंग

29 अगस्त

नियामित कक्षा प्रारंभ होने की तिथि

1 सितंबर

एपीआई डाटा अपलोड की अंतिम तिथि

15 सितंबर से 4 अक्टूबर

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]