राजस्थान सीईटी इंटर लेवल परीक्षा 2024 के लिए प्रवेश पत्र बोर्ड द्वारा ऑनलाइन जारी किया जाएगा। किसी भी उम्मीदवार को डाक से उनका एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।
Saurabh Pandey | September 2, 2024 | 01:13 PM IST
नई दिल्ली : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी), जयपुर की तरफ से सीनियर सेकेंडरी लेवल पदों के लिए राजस्थान सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) 2024 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानी 2 सितंबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आरएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान इंटर लेवल सीईटी 2024 के लिए पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर 2024 तक है।
राजस्थान सीईटी 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए, जबकि उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु में छूट भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार लागू है। परीक्षा प्राधिकरण ने आधिकारिक अधिसूचना में प्रत्येक श्रेणी के लिए आयु में छूट की जानकारी दी है।
राजस्थान सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) 2024 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये है। ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) एससी, एसटी श्रेणी के आवेदकों को 400 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा।
उम्मीदवार पंजीकरण शुल्क का भुगतान राज्य के नामित ई-मित्र कियॉस्क, सार्वजनिक सुविधा केंद्र (सीएससी) पर नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं, या एटीएम जमा डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 2 सितंबर से 1 अक्टूबर, 2024 रात 11.59 बजे तक कर सकते हैं।
आरएसएसबी सीईटी 2024 परीक्षा 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2024 तक विभिन्न आवंटित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। बोर्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि परीक्षा से संबंधित नोटिस बाद में जारी किया जाएगा।
राजस्थान सीईटी इंटर लेवल परीक्षा 2024 के लिए प्रवेश पत्र बोर्ड द्वारा ऑनलाइन जारी किया जाएगा। किसी भी उम्मीदवार को डाक से उनका एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना उनके ई-मेल आईडी और व्हाट्सएप नंबर पर भेजी जाएगी।
राजस्थान इंटर लेवल सीईटी 2024 की परीक्षा पैटर्न के मुताबिक पेपर में राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, भूगोल और वर्तमान घटनाओं जैसे विषय शामिल होंगे। परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी, जिसमें 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। राजस्थान सीईटी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।