RSMSSB CET Admit Card 2024: राजस्थान सीईटी ग्रेजुएट लेवल एडमिट कार्ड कल rsmssb.rajasthan.gov.in पर होगा जारी

राजस्थान सीईटी ग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने के समय से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्रों के गेट बंद कर दिए जाएंगे, जिसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

राजस्थान सीईटी ग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा के लिए रिकॉर्ड 13 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)राजस्थान सीईटी ग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा के लिए रिकॉर्ड 13 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | September 18, 2024 | 06:38 PM IST

नई दिल्ली : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) कल यानी 19 सितंबर को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) ग्रेजुएट लेवल के लिए एडमिट कार्ड शाम 6 बजे जारी करेगा। राजस्थान सीईटी के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे।

राजस्थान सीईटी स्नातक परीक्षा 2024 के लिए जारी होने वाले एडमिट कार्ड में परीक्षा से संबंधित निम्नलिखित जानकारियां होंगी। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने पर के बाद उस पर दर्ज सभी विवरणों को एक बार चेक करना चाहिए।

Background wave

  • उम्मीदवार का नाम
  • वर्ग
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • शिफ्ट का समय
  • रिपोर्टिंग समय
  • जन्मतिथि
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा की तिथि

RSMSSB CET 2024:परीक्षा तिथि

राजस्थान सीईटी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 27 और 28 सितंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा केंद्र पर जाना होगा। बिना एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवारो को परीक्षा हॉल के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।

सीईटी परीक्षा के माध्यम से प्लाटून कमांडर, जेलर, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड II, कनिष्ठ लेखाकार, पटवारी, तहसीलदार, ग्राम विकास अधिकारी, पर्यवेक्षक (पुरुष और महिला), और तहसील राजस्व लेखाकार सहित विभिन्न पदों को भरा जाना है। इस भर्ती परीक्षा के लिए रिकॉर्ड 13 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

RSMSSB CET Admit Card 2024: परीक्षा 25 जिलों में होगी

सीईटी स्नातक लेवल परीक्षा राजस्थान के 25 जिलों में आयोजित की जाएगी, जिनमें जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा, सीकर, पाली, टोंक, अलवर, श्री गंगानगर, बारां, ब्यावर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, झालावाड़, कोटपूतली, नागौर, राजसमंद और सवाई माधोपुर शामिल हैं।

Also read Rajasthan News: राजस्थान में पांच वर्षों में 10 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

RSMSSB CET Admit Card 2024: मार्किंग स्कीम

इस बार सीईटी से नेगेटिव मार्किंग हटा दी गई है. कम से कम 40% अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार अब सरकारी भर्ती परीक्षाओं के लिए पात्र होंगे। पहले, मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की संख्या रिक्तियों की संख्या से 15 गुना थी, जिसका मतलब था कि कई नौकरी चाहने वाले चूक गए थे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications