Punjab Police Constable Result 2024: पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट punjabpolice.gov.in पर जल्द होगा जारी

पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा।

पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | September 2, 2024 | 01:53 PM IST

नई दिल्ली : पंजाब पुलिस जल्द ही पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने वाला है। जिन उम्मीदवारों ने पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।

पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 1 जुलाई से 16 अगस्त तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल के 1746 पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।

Punjab Police Constable Result 2024: डाउनलोड की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'रिक्रूटमेंट' सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब 'पंजाब पुलिस भर्ती - 2024' पर क्लिक करें।
  • 'पंजाब पुलिस (जिला और सशस्त्र कैडर 2024) में कॉन्स्टेबलों के पदों के लिए भर्ती पोर्टल' के लिंक पर जाएं।
  • अब रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रिजल्ट चेक करें और इसे डाउनलोड करें।
  • अब पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती रिजल्ट का एक प्रिंटआउट लें।

Punjab Police Constable 2024: चयन प्रक्रिया

पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल हैं।

  • बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) के साथ कंप्यूटर-आधारित परीक्षा।
  • फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (पीएसटी) और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी)। दोनों क्वालीफाइंग टेस्ट हैं।
  • दस्तावेज सत्यापन।

Punjab Police Constable Result 2024: मार्किंग स्कीम

पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा। अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं काटे जाएंगे।

Also read UP Police Constable Answer Key 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल आंसर की जल्द होगी जारी, डाउनलोड प्रक्रिया जानें

Punjab Police Constable Result 2024: वेतन

पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के तहत चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपये वेतन प्रति माह दिया जाएगा।

Punjab Police Constable Recruitment: पात्रता मानदंड

बता दें कि पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/विश्वविद्यालय से 10+2 या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। हालांकि, यदि उम्मीदवार भूतपूर्व सैनिक है, तो आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिकुलेशन होगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications